बाल विकास परियोजना बहादराबाद में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के प्रशिक्षण सत्र का समापन
अंशु वर्मा
हरिद्वार। बाल विकास परियोजना बाहदाराबाद 1 में तीन दिवसीय पोषण भी पढ़ाई भी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन रविवार को हुआ। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 6 वर्ष तक के बच्चों के पोषण और शिक्षा को सुदृढ़ करने के विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षित किया गया।
प्रथम एजुकेशन फाऊंडेशन की तरफ से श्रीमती आशा डोभाल द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत 2 पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं, जिसमे नवचेतना 0 से 3 साल के व आधारशिला 3 से 6 के बच्चों के लिए शुरू किया गया है। 6 वर्ष तक के बच्चों के पोषण और शिक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए यह प्रशिक्षण दिया गया। आज चतुर्थ बैच का अंतिम दिन था।
प्रशिक्षण में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुलेखा सहगल भी सम्मिलित थी उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बताया गया कि कैसे वे अपने आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को पोषणयुक्त भोजन उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनकी प्रारंभिक शिक्षा भी बेहतर बना सकती हैं।