8 वर्षीय बालक मैक्स की चमत्कारी गेंदबाज़ी,वरिष्ठ खिलाड़ियों के मैच में लिए 2 विकेट
अंशु वर्मा
हरिद्वार। 23 मार्च को ऋषिकेश रोअर्स व् सी आई एस एफ के बीच खेले गए मैच में ऋषिकेश रोअर्स ने जीत हासिल की। मैच एस एस क्रिकेट अकादमी, बहादराबाद, हरिद्वार के शानदार ग्राउंड पर खेला गया। टॉस ऋषिकेश रोअर्स के कप्तान पंकज रावत ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऋषिकेश रोअर्स की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 163 रन बनाये। ऋषिकेश रोअर्स के राहुल बिष्ट ने सर्वाधिक 40 रन बनाये। सी आई एस एफ की तरफ से विनीत ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं सी आई एस एफ की तरफ से खेल रहे 8 वर्षीय खिलाडी मैक्स एस विवेक ने अपनी चमत्कारी लेग स्पिन गेंदबाज़ी से दर्शकों का दिल जीत लिया और 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट लिए। मैक्स ने 11वें ओवर की अपनी तीसरी बॉल पर राजेश अधिकारी को 32 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट करके दूसरे विकेट की 76 रन की साझेदारी को तोड़कर सी आई एस एफ टीम को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई। मैक्स ने अपने इसी ओवर की पांचवी गेंद पर अविनाश कुमार, असिस्टेंट कमिशनर, जी एस टी को बोल्ड कर दिया।
20 ओवर में 164 रन बनाने उतरी सी आई एस एफ टीम 19.4 ओवर में कुल 128 रन बनाकर आउट हो गयी और ऋषिकेश रोअर्स ने यह मुकाबला 35 रन से जीत लिया। तीन मैचों की श्रंखला का यह पहला मैच था। मैच के प्रमुख अम्पायर अनिल राना थे। पुरस्कार समारोह में एस एस क्रिकेट अकादमी के सुनील तोमर भी उपस्थित रहे । इस मैच के आयोजन में सी आई एस एफ के ASI सतपाल चौहान की भूमिका महत्वपूर्ण रही। श्रंखला का दूसरा मैच दिनांक 30 मार्च को खेला जायेगा।