भारत विकास परिषद देवभूमि शाखा के चुनाव संपन्न
अंशु वर्मा
हरिद्वार। भारत विकास परिषद देवभूमि शाखा हरिद्वार का सत्र 2025-26 के लिए कार्यकारिणी का चुनाव प्रान्तीय पर्यवेक्षक श्री एल सी पांडे के निर्देशन में संपन्न हुआ! अध्यक्ष पद के लिए श्रीमती सुधा तिवारी, सचिव पद के लिए श्रीमती शिवानी गौड़, कोषाध्यक्ष पद के लिए श्रीमती किरण अग्रवाल तथा उपाध्यक्ष सेवा श्री किशन शर्मा को द्वितीय सत्र के लिए सर्व सम्मति से पुन: निर्वाचित किया गया! चुनाव अधिकारी प्रान्तीय वित्त सचिव श्री एल सी पांडे ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए सभी दायित्वधारियों को शुभकामनाएं देते हुए चुनाव प्रक्रिया पूर्ण की! देवभूमि शाखा की संरक्षिका श्रीमती कमला जोशी (सदस्य राज्य महिला आयोग) ने सभी दायित्व धारियों को शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद भाषण ज्ञापित किया! कार्यक्रम में शाखा के वरिष्ठ सदस्य श्रीमती नितिन मिश्रा, कामिनी सदाना ,मीनाक्षी अग्रवाल ,ममता कंसल ,सरोज चौहान, प्रवेश वर्मा ,गीतांजलि बांगा, गीतांजलि खुराना ,सुनीता धीमान ,मधु उपाध्याय, रजनी तथा शाखा के सभी सदस्य उपस्थित रहे!इसी अवसर पर शाखा के सभी सदस्यों के सहयोग से एक कन्या के विवाह में सहयोग किया गया।