अकोदा कलां में आंगनवाड़ी केंद्र पर मेले का आयोजन
मोहित शर्मा
हरिद्वार। 25/3/2025 ग्राम अकोदा कलां आंगनवाड़ी कार्यकत्री इंदु केंद्र संख्या 4 पर मेले का आयोजन किया गया मेले में बाल विकास परियोजना अधिकारी सुधा त्रिपाठी सुपरवाइजर सविता अग्रवाल अजीम प्रेमी फाउंडेशन से जमाल खान मौजूद रहे मेले में बच्चों के द्वारा कार्यक्रम फैंसी ड्रेस कंपटीशन म्यूजिक चेयर गेम व सहायक गतिविधि आदि प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम में बच्चों के माता-पिता ने भी भाग लिया बच्चों को उपहार देकर प्रोत्साहित किया सुधा त्रिपाठी के द्वारा विकास संबंधित जानकारी दी फाउंडेशन जमाल खान द्वारा बच्चों के विकास पर ध्यान देने के लिए माता-पिता को जागरूक किया।