एचईसी कॉलेज में ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी द्वारा इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन
मनन ढींगरा
हरिद्वार। एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर में ‘एम्लायबिलिटी.लाईफ‘, फैडरेशन युनिवर्सिटी, ऑस्ट्र्ेलिया के सहयोग से इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फैडरेशन युनिवर्सिटी, ऑस्ट्र्ेलिया जो कि 150 वर्ष से अधिक पुरानी एक प्रतिष्ठित सरकारी युनिवर्सिटी है और अपनी उत्कृष्ट शिक्षा और नवाचार के लिये वैश्विक स्तर पर प्रसिद्ध है।
एचईसी कॉलेज ने ‘एम्प्लायबिलिटी.लाईफ‘, फैडरेशन युनिवर्सिटी के साथ एक एमओयु किया था। जिसमें कॉलेज के चेयरमैन संदीप चौधरी एवं ‘एम्लायबिलिटी.लाईफ‘, फैडरेशन युनिवर्सिटी से कीर्ति सिंह ने हस्ताक्षर किये। जिससे छात्रों को कैरियर अवसर को बढाने में मदद मिलेगी। जिसके अन्तर्गत एचईसी कॉलेज के छात्रों ने ‘एम्लायबिलिटी.लाईफ‘, फैडरेशन युनिवर्सिटी के विभिन्न डिजिटल पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिया जिसका आज इंडक्शन कार्यक्रम रखा गया।
इंडक्शन कार्यक्रम में ‘एमप्लोयबिलिटी.लाईफ‘ से कीर्ति सिंह, एरिया मैनेजर एवं महक अरोडा, पार्टनर एगंेजमैन्ट मैनेजर ने छात्रों से परिचय किया एवं युनिवर्सिटी के पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। महक अरोडा को प्रवक्ता के रूप में नियुक्त किया गया है जो छात्रों को इस एमओयु के तहत उपलब्घ विभिन्न पाठ्यक्रमों और कैरियर उन्मुख स्किल के बारे में मार्गदर्शन करेंगी। कीर्ति सिंह ने छात्रों को नई पीढी की शिक्षण पदद्धियों, कौशल विकास और उद्योग विशिष्ट प्रशिक्षण से अवगत कराया।
डीन (एकेडेमिक) डा0 तृप्ति अग्रवाल ने कहा कॉलेज की इस तरह की पहल से छात्रों को वैश्विक स्तर पर अवसरों एवं कैरियर में उत्कृष्टता प्राप्त होगी। कॉलेज काउंसलर अकांक्षा चढ्ढा ने कहा कि इन कार्यक्रमों से छात्र प्रतिर्स्पधात्मक नौकरी के लिये पूरी तरह तैयार हो सकेंगे।