एसएमजेएन कालेज में पूर्व छात्रों के मिलन कार्यक्रम उमंग का आयोजन
शिव प्रकाश शिव
हरिद्वार। एसएमजेएन कालेज में रविवार की शाम पूर्व छात्रों का मिलन की उमंग 2.0 भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देश के कई राज्यों से पहुंचे पूर्व छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के दिनों की यादें ताजा करते हुए बरसों बाद पुराने मित्रों से मुलाकात की। साथ ही गुरुजनों का आशीर्वाद भी लिया। इस अवसर पर विशेष उपलब्धियां प्राप्त करने वाले पूर्व छात्रों को आयोजक सार्थक ट्रस्ट की ओर से सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियों के बाद पूर्व छात्र-छात्राएं फिर मिलने का वादा करते हुए विदा हुए।
कॉलेज प्रबंधन समिति और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी ने अपने संदेश में कहा कि पूर्व छात्र और प्रबंध समिति मिलजुल कर कालेज को आगे बढ़ाएंगे। कार्यक्रम की शुरुआत 23 मार्च शहीदी दिवस पर शहीद ए आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि देकर की गई। पूर्व छात्र मेहताब आलम ने मेरा रंग दे बसंती चोला गीत प्रस्तुत कर शहीदों को स्वरांजलि दी। मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व छात्र-छात्राएं किसी भी शैक्षिक संस्थान की पूंजी हैं। दुनिया के जितने भी बड़े विश्वविद्यालय हैं। उन्हें सरकार नहीं बल्कि उनके पूर्व छात्र चलाते हैं। उन्होंने शानदार आयोजन के लिए सार्थक ट्रस्ट के अध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि, महामंत्री अरविंद शर्मा एडवोकेट समेत पूरी टीम और कालेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा, डीन छात्र कल्याण डा.संजय माहेश्वरी और संयोजक डा.शिवकुमार चैहान को बधाई दी। विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में पधारी उच्च शिक्षा निदेशक प्रोफेसर अंजू अग्रवाल कार्यक्रम में पहुंचकर अभिभूत हो गई। उन्होंने कहा कि कितने साल बाद पूर्व छात्र-छात्राएं अपनी मूल क्षेत्र एक संस्था से जुड़े हुए हैं, यह एक सुखद अनुभूति है। कहा कि जो पेड़ जड़ों से जुड़े रहते हैं। वह हमेशा हरे भरे रहते हैं। उन्होंने भी आयोजन की सराहना करते हुए साधुवाद दिया। प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा ने कालेज की स्थापना से लेकर वर्तमान तक की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि देश के कई राज्यों में कालेज के पूर्व छात्र-छात्राएं विभिन्न क्षेत्र में अपनी प्रतिभाएं साबित कर रहे हैं और देश की उन्नति में योगदान दे रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सार्थक ट्रस्ट के अध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि ने अतिथियों का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। महामंत्री अरविंद शर्मा एडवोकेट ने कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व छात्र-छात्राओं का आभार जताते हुए अगले कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया। कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए ट्रस्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तम सिंह चैहान एडवोकेट ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए पूर्व प्राचार्यों का अभिनंदन किया। संचालन के दौरान डा.संजय माहेश्वरी ने सार्थक ट्रस्ट की स्थापना से लेकर सदस्यों के योगदान की जानकारी दी। संयोजक डा.शिवकुमार चैहान ने सहयोग के लिए सभी पूर्व छात्र-छात्राओं का धन्यवाद किया। इस दौरान चरण वंदना कार्यक्रम के तहत सार्थक ट्रस्ट के पदाधिकारी और कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के पूर्व प्राचार्यों डा.एके घिल्डियाल, डा.एसएस जायसवाल व डा. आरडी उपाध्याय का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए उनका आशीर्वाद लिया। कालेज के पूर्व छात्र व देवभूमि मूकबधिर कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष संदीप अरोड़ा ने दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए एक ट्राई साइकिल भेंट की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में कालेज की संगीत शिक्षिका अमिता मल्होत्रा, शीना भटनागर, सुनील चैहान, मेहताब आलम, अंजली शर्मा, चारू, शैवी प्रधान, गौरव आदि ने गीत संगीत की प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। विशेष उपलब्धियां प्राप्त करने वाले पूर्व छात्र और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे वैध एमआर शर्मा, वैध दीपक कुमार, डा.जितेंद्र चंदेला, हरिद्वार के मुख्य कोषाधिकारी सतेंद्र डबराल, एमसी पांडेय, एके जगता, वीपी चैहान, जल कुमार, प्रोफेसर वीके गुप्ता, आदि को सम्मानित किया गया। किसी कारणवश कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाने के कारण कालेज के होनहार पूर्व छात्र अनिल पुनेठा आईएएस, डा.संतोष चैहान पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष, ज्ञानचंद डिप्टी कमिश्नर जीएसटी, पूर्व प्राचार्य योगेंद्रनाथ अरुण, सीए अतुल जिंदल, सीए अनुज गोयल का संदेश प्राप्त हुआ। मनोज कुमार, धर्मेंद्र सिंह, गौरव बंसल, डा.एमके सोही, रीना भट्ट, विवेक मित्तल, मिंटू पंजवानी, सरदार रमणीक सिंह विनीता चैहान, रजनी सिंघल, सरोज शर्मा के अलावा सार्थक ट्रस्ट के नीरज गुप्ता एडवोकेट, राजीव शर्मा, डा.अजय पाठक रमन सैनी एडवोकेट, आशीष मेहता, अतुल मगन, वरुण बालियान, अमन गर्ग, पार्षद सुमित त्यागी, प्रियंका मैनी, दिव्यांश शर्मा, प्रमोद शर्मा, संदीप अग्रवाल आदि मौजूद रहे। कॉलेज के शिक्षक विनय थपलियाल, पूर्णिमा सुंदरियाल, यादवेंद्र, पद्मावती तनेजा, डा.सुषमा नयाल, रिंकल गोयल, ऋचा मनोचा, लता शर्मा, विनीत सक्सेना, हरीश शर्मा, मोना शर्मा, आशा शर्मा, रुचिता सक्सेना, पुनिता शर्मा, डॉक्टर पल्लवी राणा, मीनाक्षी शर्मा, विनीता चौहान ने विशेष सहयोग दिया।