राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला में पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
रोहित गिरी
उत्तरकाशी। बर्फिया लाल जुवाठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला के जन्तु विज्ञान विभाग की विभागीय परिषद् तथा विश्व ट्यूबरक्लोसिस दिवस के अवसर पर जन्तु विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वधान में दिनाँक 24 मार्च 2025 को विभिन्न विषयों जैसे - नवीकरणीय ऊर्जा, आर्थिक और पर्यावरणीय प्रभाव, विश्व ट्यूबरक्लोसिस दिवस पर कई कार्यक्रम जैसे पोस्टर प्रतियोगिता व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें लगभग 21 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विभागीय परिषद् में कार्यक्रम संयोजक डॉ० बबीता बंटवाण ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में अधिक से अधिक छात्रों को प्रतिभाग करना चाहिए तथा छात्रों को विज्ञान में ज्यादा से ज्यादा रुचि लेकर अध्ययन करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा सभी का धन्यवाद व्यक्त किया । इस कार्यक्रम की सहसंयोजक डॉ० कविता ने छात्रों को विश्व ट्यूबरक्लोसिस दिवस पर छात्र छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी । इस अवसर पर जन्तु विभाग के कार्यक्रम में सहयोग के लिए प्रयोगशाला सहायक, प्रयोगशाला परिचारक उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के सदस्यों के रूप में डॉ० विशम्बर जोशी, डॉ० भूपाल सिंह कार्की तथा डॉ० विनय नौटियाल ने निर्णायक जज की भूमिका निभाई।