हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने 8 वारंटी दबोचे
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मुरली शर्मा
हरिद्वार। निरीक्षक कोतवाली नगर हरिद्वार के नेतृत्व मे कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दिनांक 24/25.03.25 को 08 वारन्टियो को अलग-अलग स्थानो से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तारशुदा वारण्टी का नाम पता-
1. पंकज पुत्र मामचन्द निवासी काशीपुरा मन्दिर के पास थाना कोतवाली नगर जिला हरिदवार उम्र 31 वर्ष संबंधित वाद सं0 936/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम
.2. अमन पुत्र मोहन शर्मा निवासी बिलकेश्वर रोड मेला हास्पिटल के सामने कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 25 वर्ष सम्बन्धित वाद सं0-21968/23 धारा- 60 आबकारी अधिनियम
.3. नितिन पुत्र मनोज शर्मा निवासी नई बस्ती भीमगौडा खडखडी कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 28 वर्ष सम्बन्धित वाद सं0-781/24 धारा- 379, 411, 34 भादवि
4- राजू पटेल पुत्र कडेदीन निवासी इन्द्राबस्ती ओधोगिक क्षेत्र को0नगर हिरद्वार संबंधित वाद सं0 792/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम
5- सागर पुत्र प्रभुदयाल निवासी कांगडी थाना श्यामपुर हरिद्वार उम्र 25 वर्ष सम्बन्धित वाद सं0-3063/19 धारा-60 EX ACT
6- आशु गुप्ता पुत्र श्री सिन्ध गुप्ता निवासी टंकी नं0-4 गली नं0-2 मायापुर (बस अडडा) कोतवाली नगर हरिद्वार संबंधित वाद सं0- 10259/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम,
7. मंथन शर्मा पुत्र अनिल शर्मा निवासी गाँधी वाल्मीकि बर्ती निकट दूरभाष केन्द्र मयापुर कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 28 वर्ष सम्बन्धित वाद सं0-5956/24 धारा- 60 आबकारी अधिनियम
8- कमल पुत्र अशोक निवासी म0नं0-152 मौ0 ब्रह्मपुरी कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 36 वर्ष सम्बन्धित वाद सं0-786/24 धारा-60 EX ACT
पुलिस टीम
1- प्र0नि0 रितेश शाह
2- व0उ0नि0 विरेन्द्र रमोला
3- उ0नि0 हाकम सिंह
4- उ0नि0 अंशुल अग्रवाल
5- उ0नि0 चरण सिंह
6- उ0नि0 सुनील पन्त
7- अ0उ0नि0 दीपक ध्यानी
8- कां0 50 परवीन्दर,
9- कां0 274 पवन,
10- कां0 1299 अनिल
11- कां0 307 आनन्द तोमर
12- कां0 478 हरीश रतूडी,
13- कां0 588 सुमित
14- कां0 93 शिवानन्द।