बकाया बिल जमा न करने पर बिजली विभाग ने काटे 60 कनेक्शन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सलीम खान
हरिद्वार। ऊर्जा निगम का बकाया राशि वसूली अभियान लगातार जारी है आज इसी क्रम में मौहल्ला लोधामंडी ज्वालापुर में बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं के लगभग 60 कनेक्शन काटे गए और लगभग चार लाख रु राजस्व के रूप में वसूल किया गया है।
आज के इस अभियान का नेतृत्व अवर अभियंता मुकेश रवि कर रहे थे, इस में लाइनमैन श्रवण गिरी,रूपेश शर्मा, आजाद सिंह, भंवर सिंह ,अतुल कुमार, राव फरमान, मनीष चंचल, संजय चौहान ,चमन लाल आदि शामिल थे।
उपखंड अधिकारी अर्चना ने बताया कि ये वसूली अभियान निरंतर जारी रहेगा।