मसूरी में कांग्रेस ने मेरा वोट मेरा अधिकार अभियान की शुरुआत की,धामी सरकार को बताया फेल
सुनील सोनकर
देहरादून। कांग्रेस पार्टी प्रदेश भर में मेरा वोट मेरा अधिकार अभियान चला रही है. पार्टी का यह अभियान तीन महीने तक चलेगा। जिसको लेकर मसूरी में उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी के प्रदेष प्रवक्ता पंकज क्षेत्री ने मसूरी में पत्रकार वार्ता कर बताया कि षड्यंत्र के तहत भारतीय जनता पार्टी मताधिकार को छीनने का काम कर रही है. जिसके लिए पार्टी ने मेरा वोट मेरा अधिकार अभियान शुरू किया है। उन्होने बताया कि बीते चुनावों को जीतने के लिए भाजपा ने वोटिंग के अधिकार को जगह-जगह छीनने का काम किया है. जो भाजपा के विचारधारा में विश्वास नहीं रखते हैं, उनके नाम मतदाता सूची से काटे गए हैं. उन्होने कहा कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए एक षड्यंत्र के तहत मताधिकार से वंचित कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा बाहर से फर्जी वोटर बनाकर असली वोटर के नाम काट रही है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में देखने को मिला कि जब कांग्रेस गठबंधन की हार हुई. कांग्रेस की इस हार से देश में सबको हैरानी हुई. महाराष्ट्र के अंदर जितने वोट लोकसभा चुनाव में मिले, उतने ही विधानसभा चुनाव में भी मिले. लेकिन बीजेपी के वोट अचानक 70 लाख बढ़ गए. चुनाव में गठबंधन को हार का मुंह देखना पड़ा। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी व्हाट्सएप और ईमेल के जरिए भी इस मसले पर लोगों से जुड़ेगी. वही आरटीआई के माध्यम से जिन लोगों के मत का अधिकार से वंचित रखा गया है उनके अधिकार को वापस दिलाने के साथ चुनाव में धांधली करने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्यवाही करने को लेकर निर्वाचन आयोग से मांग करेगे। पंकज क्षेत्री और कांग्रेस नेता गौरव अग्रवाल कहा कि प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी की सरकार अपने तीन साल पूरे होने पर जश्न मना रही है जबकि धामी की सरकार को आठ साल पूरे हो गए है पिछले आठ साल में प्रदेश का हाल बेहाल हो गया है बेरोजगारी ने सभी रिकार्ड तोड दिये है पलायन लगातार जारी है। प्रदेश में शराब, खनन और भू-माफिया नें पूरे प्रदेश को अपने हाथों में ले लिया है जिससे प्रदेश का विकास रुक गया है प्रदेश की जनता परेशान है। उन्होने कहा कि मसूरी विधायक कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी अखंड भ्रष्टाचार में लिप्त है आय से अधिक संपत्ति में वह दोषी पाए गए है सैन्य धाम में बड़ा भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है परन्तु भाजपा की सरकार गणेश जोशी को बचाने का प्रयास कर रही है। उन्होने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव और 2027 में विधानसभा के चुनाव में बढचढ कर प्रतिभाग करेगी और कांग्रेस पार्टी प्रदेश में अपने पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी।
इस मौके पर पूर्व छावनी परिषद उपाध्यक्ष महेश चंद, गौरव गुप्ता, दर्शन रावत मौजूद थे।