मसूरी में आयोजित रक्तदान शिविर में 62 युनिट रक्त हुआ एकत्रित
सुनील सोनकर
देहरादून। मसूरी में नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ़ आर्टिस्ट्स द्वारा समाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र उनियाल के सहयोग से शहादत दिवस को समर्पित रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 62 युनिट रक्त एकत्रित किया गया। देवेंद्र उनियाल ने बताया कि नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम आफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट (निफा) के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। उनियाल ने बताया कि वह विगत 8 वर्षों से मसूरी में रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहे हैं। जिसमें रक्त दाताओं का स्वास्थ परीक्षण करने के बाद रक्तदान करवाया जाता है। यह शिविर रक्त की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था, क्योंकि रक्तदान से कई जीवन बचाए जा सकते हैं, और खासकर अस्पतालों में रक्त की भारी मांग रहती है। शिविर का आयोजन एक सरकारी संस्था या गैर-सरकारी संगठन द्वारा किया गया था, जिसका उद्देश्य रक्तदान के महत्व को बढ़ावा देना और लोगों को इस नेक कार्य के लिए प्रेरित करना था। श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के डॉक्टर इंदु शर्मा, डॉ राहुल,अनुष्का,अमन रंधावा, अभिषेक राजपूत,राहुल,सुनील चौधरी,सुमित राजपूत, द्वारा सभी रक्तदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर शहर के प्रमुख होटल व्यवसायी रामकुमार गोयल,भारतीय जनता पार्टी नेता सतीश ढौंडियाल,अरविंद सेमवाल, राजेश मल्ला, इजहार अहमद,आशीष गोयल, एमडीडीए के सहायक अभियंता प्रेम सेमवाल, अवर अभियंता अनुज पांडे, उदय नेगी, रणजीत चौहान, वीरेंद्र डुंगरियाल, राजेंद्र कंडारी, दीपक तेलवाल, देवेंद्र मालासी, संजय टम्टा, रणजीत चौहान,हिम्मत थापली, राजेश शर्मा, नरेंद्र पडियार, सुनील उनियाल, अमन कंडारी, विमल नवानी, पुष्पा पडियार, सोबनी राणा, बबीता मित्तल, सीता पंवार, लक्ष्मी उनियाल, रीता खुल्लर, पूरण जुयाल आदि मौजूद रहे।