राजस्व गांव बरसीला-पावों में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम हुआ आयोजित
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। आज मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी डॉ.पारुल गोयल की अध्यक्षता में राजस्व ग्राम बरसीला विकासखंड पावों में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मौजूद ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण विजय सिंह ने बताया कि गांव में प्राकृतिक जल स्रोत का टैंक काफी समय से क्षतिग्रस्त है जिसकी मरम्मत होनी आवश्यक है। वहीं विधायक निधि से निर्मित सी.सी. मार्ग क्षतिग्रस्त है जिसको सही किया जाए इसके साथ ही खेती योग्य भूमि का जंगली जानवरों से बचाव के लिए तार बाढ़ होनी चाहिए वहीं अन्य ग्रामीणों द्वारा गांव में रास्तों पर सोलर लाइट लगाने,1 परिवार में शौचालय निर्माण हेतु अनुदान देने,अनीता देवी द्वारा 5 माह पूर्व विधवा पेंशन हेतु आवेदन करने के उपरांत पेंशन स्वीकृत न होने की बात कही गई। इस दौरान मौजूद अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
बैठक में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पावों डॉ.पंकज सिंह,बीईओ विनोद रावत,ग्राम प्रधान विक्रम सिंह,ग्राम विकास अधिकारी अनिल सिंह,सहायक समाज कल्याण अधिकारी प्रिया,वन दरोगा सतीश शाह,आंगनबाड़ी कार्यकर्ती लक्ष्मी देवी,गजेंद्र सिंह,आनंद सिंह,संतोषी देवी आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।