सुरंग निर्माण से आवासीय भवनों में पड़ी दरार,क्षतिपूर्ति की मांग
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के तहत नगर निगम श्रीनगर के वार्ड संख्या 24 और 25 में सुरंग निर्माण कार्य से आवासीय भवनों पर पड़ी दरारों का मुआवजा न मिलने पर रेलवे प्रभावित ने कड़ा रोष व्यक्त किया है। आक्रोशित प्रभावितों ने आरवीएनएल कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी करते हुए आरवीएनएल पैकेज-6 के परियोजना प्रबंधक को ज्ञापन प्रेषित किया। इस दौरान उन्होने कहा कि यदि जल्द से आवासीय भवनों में पड़ी दरारों की क्षतिपुर्ति नहीं की जाती है तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगी। इस मौक पर पार्षद विकास चौहान,अजय टम्टा,अमित धनाई,परमेश्वरी देवी,शांता चौधरी,शकुन्तलता नेगी,जितेंद्र बिष्ट,अनुज बलोदी,पी.एल.आर्य ने कहा कि रेलवे विकास निगम द्वारा जीएंडटीआई खेल मैदान के उपरी क्षेत्र में बसा वार्ड संख्या-24 और 25 के आवासीय भवनों के नीचे टनल निर्माण कार्य होने से दरारे पड़ी हुई है। जिससे प्रभावितों में भय का माहौल बना हुआ है। कहा कि पूर्व में आवासीय भवनों में पड़ी दरारों को रेलवे विकास निगम द्वारा समय-समय पर फोटोग्राफी तथ विडियोग्राफी करते आ रहा था,लेकिन टनल कार्य पूर्ण होने के बाद आवासीय भवनों की फोटोग्राफी भी बंद कर दी गई है। उन्होने कहा कि यदि जल्द आवासीय भवनों को पहुंची क्षति का मुआवजा नहीं दिया जाता है तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।