कम्युनिटी मेडिसिन एवं श्वास रोग विभाग ने टीबी उन्मूलन के प्रति किया जागरूक
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर कम्युनिटी मेडिसन व श्वास रोग विभाग द्वारा एमबीबीएस 2022 बैच के छात्र-छात्राओं को क्षय रोग सम्बंधित जानकारी दी गयी। एमबीबीएस छात्रों को सीवाई टीबी जांच व निक्षय मित्र के बारे में भी बताया गया। इसके साथ ही सीएचसी कीर्तिनगर में भी लोगों को टीबी के संदर्भ में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में बेस अस्पताल के श्वास रोग विभाग के एचओडी डॉ.विक्की बख्शी ने कहा कि टीबी मरीज के संपर्कियों एवं परिजनों,हाई रिस्क वाले जैसे कि डॉक्टर,नर्स व अन्य पैरामेडिकल स्टाफ को टीबी की आशंका होने पर उनकी सीवाई टीबी जांच की सुविधा दी जाएगी। कहा कि सीवाई टीबी जांच आधुनिक है। इसकी रिपोर्ट दो से तीन दिन में मिलेगी। कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की 2024 की रिपोर्ट के अनुसार में विश्व मे 10.8 milion लोग टीबी से प्रभावित हैं जिनमे से 8.2 milion नए केस,1.25 प्रतिवर्ष मौते शामिल हैं। विश्व के टीबी केस में से लगभग 26% भारत में हैं तथा यहां 2.8 milion टीबी केस हैं। कहा कि विद्यार्थियों तथा शोध छात्र छात्राओ के लिए भी टीबी के नयी दवा खोजने नए जांच के तरीके खोजने के क्षेत्र मे बहुत अच्छी संभावनाएँ हैं। छात्रों को टीबी पर हो रहे आद्यतन शोधों को जानना चाहिए। इस मौके पर कम्युनिटी मेडिसन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.सुरेन्द्र सिंह नेगी ने टीबी के कारण,लक्षण,बचाव व जांच-इलाज के बारे में बताया गया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को भारत सरकार द्वारा टीबी उन्मूलन के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओ की भी जानकारी दी। कहा कि हाल ही में नि-क्षय मित्र योजना शुरू की गयी है। जिसके माध्यम से टीबी रोगियों की सहायता कर उन्हें टीबी रोग से बचाने में पूरी सहायता की जा रही है।
इस मौके पर गढ़वाल विश्वविद्यालय के डॉ.राकेश नेगी सहित एनएसएस के छात्र मौजूद थे।