चारधाम यात्रा में चिकित्सा सेवा के लिए दक्ष बनाये जायेंगे चिकित्सक और स्टाफ
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को मेडिकल कॉलेज के चिकित्सालयों में बेहतर चिकित्सा सेवा मिले,इसके लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरु कर दी है। प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एंव चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत के निर्देशन में चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ.आशुतोष सयाना ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज और दून मेडिकल कॉलेज को प्रशिक्षण केन्द्र बनाते हुए नोडल अधिकारी नामित करते हुए चिकित्सकों,नर्सिंग अधिकारियों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को दो दिवसीय ट्रैनिंग देने के निर्देश दिये है। ताकि यात्रा काल के दौरान चिकित्सा सेवा के लिए आने वाले अन्य राज्यों के तीर्थयात्रियों को बेहतर चिकित्सा सेवा मिल सके। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ.आशुतोष सयाना की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रथम चरण में निर्णय लिया गया कि 27 मार्च से प्रशिक्षण शुरु किया जाए। पहले यह प्रशिक्षण एम्स ऋषिकेश में आयोजित होते थे,किंतु अब मेडिकल कॉलेज ही खुद प्रशिक्षण देगा। यहीं नहीं चारधाम यात्रा रूट के चिकित्सालयों को उपचार संबंधी ट्रैनिंग सेंटर भी बनाया जा रहा है। चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ.आशुतोष सयाना ने बताया कि प्रशिक्षण में चिकित्सकों,पैरामेडिकल स्टाफ,नर्सिंग अधिकारियों को उपचार संबंधी प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसमें यात्रा के दौरान उच्च हिमालय क्षेत्र यानी ऊंचाई वाले स्थानों पर यात्रियों को होने वाली बीमारी जैसे सांस लेने में दिक्कतें,बीपी,शुगर बढ़ने जैसी प्रमुख समस्या देखी जाती है। इस पर विशेष ट्रैनिंग देने के साथ ही दुर्घटना संबंधी केस में कैसे मरीजों त्वरित उपचार करने में दक्ष बनाया जायेगा। पहले चरण में बेस चिकित्सालय के कार्मिकों को ट्रैनिंग दी जायेगी। स्कील सेंटर का उपयोग कर कार्मिकों को बेहतर बनाया जायेगा। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षण देने हेतु जनरल मेडिसिन के एचओडी डॉ.के.एस.बुटोला को नोडल अधिकारी नामित किया गया। जबकि दून मेडिकल कॉलेज प्रशिक्षण केन्द्र के लिए एनेस्थिसिया विभाग के एचओडी डॉ.अतुल कुमार सिंह को नोडल नामित किया गया है। जो अन्य संकाय सदस्यों के साथ प्रशिक्षण संपादित करेगे। प्रत्येक बेच में लगभग 20-25 प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। चारधाम यात्रा के दौरान श्रीनगर मेडिकल कॉलेज चिकित्सा सेवा का प्रमुख केन्द्र है। यात्रा में आने वाले तीर्थ यात्रियों के स्वास्थ्य का बेहतर ध्यान रखा जाए,इसके लिए श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों,नर्सिंग अधिकारियों एवं पैरामेडिकल कार्मिकों को विशेष ट्रैनिंग दी जायेगी। जिसमें व्यक्तिगत प्रशिक्षण को प्राथमिकता दी जोयगी एवं तीर्थयात्रियों के संभावित स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का निराकरण मुख्य लक्ष्य रहेगा।