महिलाओं के लिए दो दिवसीय उद्यमिता जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
रुद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल। भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान,अहमदाबाद द्वारा क्रियान्वित और रेल विकास निगम लिमिटेड द्वारा समर्थित प्रोजेक्ट प्रगति इम्पावरिंग वूमेन के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से दो दिवसीय उद्यमिता जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम खांकरा में आज हुआ है प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ के शुभ अवसर पर ग्राम प्रधान खाकरा कैलाश,एनआरएलएम अगस्त्यमुनि बीएमएम आशुतोष नेगी का स्वागत परियोजना अधिकारी दिलीप सिंह और हिम्मत सिंह रौतेला ने किया। ग्राम प्रधान ने कहा कि प्रशिक्षण लेकर महिलाएं भी अपना स्वयं का स्वरोजगार स्थापित कर सकेगी। ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रभावित गांव खाकरा के लिए यह गौरव की बात है कि ईडीआईआई और आरवीएनएल मिलकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही है। भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के परियोजना अधिकारी दिलीप सिंह ने दो दिवसीय प्रशिक्षण के उद्देश्य और परियोजना के बारे में एवं उद्यमिता अवधारणा और महत्व के बारे में अपने सत्र में जानकारी दी। हिम्मत सिंह रौतेला ने उद्यमी कौन बन सकता है नवाचार और बिजनेस आइडिया में और महिलाओं को उद्यमी के आवश्यक गुण और रिस्क मैनेजमेंट पर समझाया। बीएमएम आशुतोष ने अपने सत्र में समूह उद्यम और इसकी पहुंच के बारे महिलाओं को बताया। दो दिन के कार्यक्रम में महिलाओं में उद्यमिता दृष्टिकोण,एक उद्यमी की यात्रा,अच्छे बिजनेस आइडिया,बिजनेस के स्रोत और सरकारी योजनाओं से मिलने वाली लाभ पर सत्र के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। महिलाएं को इस परियोजना में आगामी दिनों में माइक्रो स्किल प्रेन्योरशिप डेवलेपमेंट प्रोग्राम प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। जिससे वह बिजनेस करने के नए गुण सीख सके।
इस अवसर पर देवभूमि ग्राम संगठन एवं महिला मंगल दल अध्यक्ष खांकरा मंजू ममंगाई एवं विकासखंड अगस्त्यमुनि से संचालित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आदि मौजूद रहे।