जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता मे बिल्लकेदार,श्रीकोट सेवन स्टार बने सिरमौर,उम्रदराज महिलाओं ने दिखाया दमखम
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल/कीर्तिनगर। कीर्तिनगर विकास खण्ड राणीहाट के जगत विहार खेल मैदान मे जिलास्तरीय मातृशक्ति तीन दिवसीय सीजन आठ की खेल प्रतियोगिता मे खो-खो,कब्बड्डी,वालीबाल,क्रिकेट एवं रस्सा-कस्सी सहित कुल (38) अठ्ठत्तीस टीमों ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता कब्बडी मे श्रीकोट सेवन स्टार,रस्सा-कस्सी मे स्वीत,वालीबाल एवं क्रिकेट बिल्लकेदार तथा खो-खो लायंस श्रीनगर ने विजय हासिल की वहीं क्रिकेट मे उप विजेता हाक्स उफल्डा कब्बड्डी मे सेवन स्टार श्रीकोट उप विजेता लायंस श्रीनगर,वालीबाल मे विजेता बिल्लकेदार तथा उप विजेता धारी श्रीनगर रही खो,खो मे लायन श्रीनगर रही तो श्रीकोट सेवन स्टार को द्वितीय स्थान पर संतोष करना पड़ा वहीं रस्सा कस्सी मे स्वीत गांव की वीरांगनाओं ने श्रीकोट सेवन स्टार को मात देकर ट्राफी पर कब्जा किया।कार्यक्रम मे द्वितीय दिवस की मुख्य अतिथि महिला आयोग अध्यक्षा कुशुम कण्डवाल ने कहा कि यह एक अनोखी खेल प्रतियोगिता देखने को मिली है जो जिसमे तीस (30) वर्ष उम्र का पड़ाव पारकर चुकी बहने हैं खेलों मे प्रतिभाग कर रही हैं सुनने तो जरूर आया था कि देवेन्द्र गौड़़ महिलाओं के लिऐ दशकों से काम करते हैं तथा खेलों के प्रति भी उम्रदराज महिलाऐं जो अपना बचपन खोकर गृहस्थ जीवन मे तमाम जिम्मेदारीयों का निर्वहन कर रही हैं लेकिन वरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र गौड़ ने उन्हें पुनः मैदान मे लाकर खेलों मे मशहूर कर दिया है। खेल समापन के अवसर कार्यक्रम मे पहुंचे देवप्रयाग विधायक विनोद कण्डारी ने कहा कि मातृशक्ति इस खेलों मे अपनी प्रतिभा को दिखाना वाकई काबिले तारीफ है इसका श्रेय केवल वरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र गौड़ को जाता है जिन्होंने इसकी नीव रखी और आज पूरे पहाड़ी एवं प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों मे भी आज माता बहिनें मैदान उतरकर खो,खो,क्रिकेट खेलने में मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ हो रही हैं। माध्यमिक वर्ग बालिका,महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के संस्थापक देवेन्द्र गौड़़ के संबंध मे रोटरी क्लब श्रीनगर के अध्यक्ष दिनेश जोशी ने कहा कि यह कार्य करना बडा़ कठिन एवं असंभव होता है यहां तक कि इसे सोचना भी मुमकिन नही है लेकिन देवेंद्र गौड़ दो दशक पहले से कर रहें हैं तथा उन्होंने एक मिसाल कायम की है। तथा प्रतिभाग करने वाली मातृशक्ति जो तीस उम्र का पड़ाव पार चुकी बहनों का इस तरह खेलना और उनके चेहरे पर मुस्कुराहट लाना किसी उर्जा टानिक से कम नही है। सभी प्रतिभावान विजेता,उपविजेता खिलाड़ी टीमों को रोटरी क्लब श्रीनगर ने ट्राफी प्रदान की अतिथियों मे नगर निगम मेयर आरती भण्डारी ने कहा कि इस तरह के आयोजन करना हर किसी के लिऐ संभव नही है लेकिन मैं निरंतर देवेंद्र गौड़़ द्वारा किये जा रहे कार्यो से अचंभित हूं जिसमे सभी खिलाड़ियों को एक मंच पर लाना तथा उनकी आवश्यकताओं का ख्याल रखना तमाम तरह की जिम्मेदारियों को समझना कोई मामूली बात नही है लेकिन यह शक्श अकेले व्यवस्था बनाते हैं समाज मे उन लोगों के लिऐ यह प्रेरणा है जो केवल बंद कमरों मे योजना बनाते हैं और वहीं तक सीमित रखते हैं। पूर्व जिला पंचायत सदस्य लखपत सिंह भण्डारी को माध्यमिक वर्ग बालिका,महिला क्रिकेट संस्थापक द्वारा सम्मान पत्र दिया गया।
इस मौके पर नगर पार्सद अंजना डोभाल,अंजना रावत,कल्पना चौहान,शुभम् प्रभाकर सहित सेकड़ो अतिथि, दर्शक मौजूद थे।