विवेक विहार कॉलोनी में अवैध पार्किंग बनी लोगों के लिए जी का जंजाल
कुलदीप शर्मा
वार्ड न० 15 में नो पार्किंग में खड़े वाहनों से परेशान हो रहे क्षेत्रवासी : विवेक भूषण
हरिद्वार। जहां इस समय यातायात और सीपीयू पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया हुआ है और नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए हिदायत दी गई है। तो वहीं वार्ड नंबर 15 विवेक विहार में कई इंस्टिट्यूट, जिम, रेस्टोरेंट और होटल की अवैध पार्किंग से जाम की स्थिति तो उत्पन्न हो रही है, साथ ही क्षेत्र वासियों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
वहीं क्षेत्र वासियों का कहना है कि यातायात और सीपीयू पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया हुआ है उसी तर्ज पर विवेक विहार कॉलोनी वार्ड न० 15 में व्यावसायिक के बाहर खड़े नो पार्किंग वाहनों पर कार्रवाई करते हुए क्षेत्रवासियों को जाम से निजात दिलाई जाए।
वहीं इस बाबत पर विवेक विहार वार्ड नंबर 15 के नगर निगम पार्षद विवेक भूषण (विक्की) से बात की तो उन्होंने बताया कि विवेक विहार में कहीं-कहीं स्थान पर अवैध पार्किंग के चलते जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है, और कई जगह तो गाड़ी हटाने को लेकर स्थानीय लोगों के साथ नो पार्किंग में खड़े वाहन चालकों के लड़ाइयां होने से भी बची है।
उन्होंने कहा कि विवेक विहार कॉलोनी में जितने भी रेजिडेंशियल घरों में कमर्शियल की एक्टिविटी चल रही है जैसे इंस्टिट्यूट, लाइब्रेरी, जिम, रेस्टोरेंट ओर होटल इन सब के सत्यापन होने चाहिए। उन्होंने बताया कि बाहरी व्यक्ति कॉलोनी में आकर विवाद करते हैं, उसके बाद पुलिस भी कार्यवाही कॉलोनी निवासियों पर ही करती है, बाहरी व्यक्ति झगड़ा कर साफ हो जाते है।
उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि जैसे हरिद्वार यातायात ओर सीपीयू पुलिस द्वारा शहर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है तो उसी तर्ज पर गलियों में अभियान चलाते हुए क्षेत्र में बने इंस्टिट्यूट, लाइब्रेरी, जिम, रेस्टोरेंट ओर होटल की अवैध वाहन पार्किंग पर खड़े वाहनों में सबसे ज्यादा समस्या इंडियामार्ट, बालाजी कॉम्प्लेक्स, वि-मार्ट के साथ रानीपुर से होते हुए ओवर ब्रिज वाले रस्ते में जाम की स्थिति बनी रहती है, जिस पर चालानी कार्रवाई की जाएं ओर लोगों को जाम से छुटकारा मिल सके।