द विजडम इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन
सबसे तेज प्रधान टाइम
तेग सिंह नारंग
हरिद्वार। 25 मार्च को जगजीतपुर के द विजडम इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक उत्सव हुआ जिसमें सभी बच्चो ने भाग लिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री शरण ढोढियाल व प्रधानाचार्य श्रीमती प्रिया मवदा शर्मा और चीफ गेस्ट श्रीमती किरन जैसल (मेयर नगर निगम) साथ ही विद्यालय के संस्थापक श्री तरुण आहलुवालिया श्री मनोज परालिया पार्षद नगर निगम श्री श्रीघर शर्मा शास्त्री रिटायर्ड प्रधानाचार्य डॉक्टर हर्षवर्धन शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय ब्राह्मण महासंघ डॉ मनीष आचार्य योग गुरु प्रशासनिक समन्वयक सुप्रिया सक्सेना शिक्षा समन्वयक नीतल मौजूद रहे।