हर की पौड़ी क्षेत्र में टीका लगाने,सामान बेचने एवं भिक्षा मांगने वाले बच्चों को प्रशासन ने किया चिन्हित
कुलदीप शर्मा
हरिद्वार। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल, बाल श्रम विभाग, बाल कल्याण समिति, स्वास्थ्य विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई बाल श्रम विभाग, शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से संपूर्ण हर की पौड़ी क्षेत्र अंतर्गत टीका लगाने वाले सामान बेचने वाले तथा भिक्षा मांगने वाले बालक बालिकाओं को चिन्हित किया गया बालक बालिका तथा उनके परिजनों के काउंसलिंग की गई। ऑपरेशन मुक्ति अभियान के अंतर्गत नए सत्र में बालक बालिकाओं का एडमिशन स्कूलों में कराया जाएगा।
संपूर्ण अभियान के दौरान एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल हरिद्वार से निरीक्षक विजय सिंह, उपरीक्षक राखी रावत बाल श्रम विभाग से लेबर इंस्पेक्टर मीनाक्षी तथा अंकुर तथा बाल कल्याण समिति से बाल कल्याण अधिकारी अंजना सैनी, श्रीमती नीलम मेहता सदस्य Cwc, स्वास्थ्य विभाग से डॉ विपिन पोखरियाल, आशीष कुमार डीपीओ ऑफिस, रविंद्र कुमार चाइल्ड हेल्पलाइन से उपस्थित रहे।