भगवानपुर के पांच वर्षीय अहमद राव ने लगातार दूसरा रोजा रखकर अदा किया अल्लाह का शुक्र
पंकज राज चौहान
रुड़की। भगवानपुर क्षेत्र के पांच वर्षीय अहमद राव ने पवित्र रमजान में लगातार दूसरा रोजा रखा। राव ताल्हा के पुत्र अहमद राव ने बताया कि मेरी उम्र अभी पांच वर्ष की है। मेरे घर में मम्मी,पापा और भाई,बहन सभी रमजान के रोजे रखते हैं। मेरे मन में भी रोजा रखने की ललक जगी,इसलिए मैंने अपने घरवालों के साथ सुबह की सहरी खाकर रोजा रखा। मुझे रोजा रखकर बहुत अच्छा लगा और पहले रोजे ने मुझे बड़ा सुकून दिया। दिन में नमाज अदा की और शाम को रोजा इफ्तार कर अल्लाह का शुक्र अदा किया कि हमारा रोजा पूरा हो गया,हांलांकि रोजा इस्लाम धर्म में बालिग औरत और मर्द पर फर्ज है,लेकिन अक्सर छोटे बच्चों में भी रोजा रखने का शौक और जिद उन्हें इस बात पर मजबूर कर देता है।