भारतीय योग संस्थान के 52वें निशुल्क योग साधना केंद्र का हुआ उद्घाटन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
राजीव चंदन
देहरादून। भारतीय योग संस्थान में 52वां निशुल्क योग साधना केन्द्र श्रीमति रितु भाटिया , संग नरेश भाटिया नेतृत्व में आराघर चौक हनुमान मन्दिर के प्रांगण में सुधीर वर्मा,नरेश भाटिया मन्दिर के पुजारी ओर मुख्य आज भाटिया मैडम संग भाटिया योग गुरु द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर निशुल्क योग साधना केन्द्र का उद्घाटन समारोह किया गया,जिसमें मुख्य ठाठ नानकसर गुरूद्वारे केन्द्र से ,सागर गिरी केंद्र से , प्रगति विहार केन्द्र से ,करनपुर योग आश्रम केन्द्र में ओर साथ भारतीय योग संस्थान के सच्चे सिपाही श्रीमती सरिता अग्रवाल,जितेंद्र खरबंदा सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया और निशुल्क योग साधना के उद्घाटन समारोह में चार चांद लगाए।
प्रातः 5 बजे से ही नए केन्द्र में आने वाले श्रद्धालु योगिजन का आना शुरू हो गया और दीप प्रज्ज्वलित के साथ सरस्वती वंदना कर कार्यकर्म को आगे बढ़ाया गया जिसमें पश्चिमी जिला प्रधान आदरणीय सुधीर वर्मा ने बहुत ही सुन्दर आसनों एवम् प्रणायाम का अभ्यास करवाया और उन्हें इसका भरपूर लाभ पहुंचाया कुछ जानकारियां योग से संबंधित दी गई जिसे सभी योग प्रेमियों ने ग्रहण की ओर संकल्प लिया कि हम भारतीय योग संस्थान के निशुल्क योग साधना केन्द्र में नित्य प्रतिदिन योगाभ्यास करके अपने जीवन को खुशहाल बनाएंगे। आज के नए केंद्र के लिए खासकर रितु भाटिया साथ नरेश भाटिया जी बधाई के हकदार ओर पात्र भी है।
भारतीय योग संस्थान का 53 वा निशुल्क योग साधना केन्द्र रायपुर शिव मन्दिर के प्रांगण में खुलने जा रहा है जो कि देहरादून वासियों के लिए गर्व की बात है वहां के क्षेत्रवासी केंद्र में पहुंचकर अपने जीवन को निरोग में बनाएं।