मसूरी में जल्द खुलेगा सेंट मैरी हॉस्पिटल,जॉलीग्रांट हॉस्पिटल करेगा संचालन
सुनील सोनकर
देहरादून। मसूरी सेंट मैरी हॉस्पिटल को खोले जाने को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। बुधवार को जॉली ग्रांट अस्पताल के डायरेक्टर विजय धस्माना और पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ सेंट मैरी अस्पताल का निरीक्षण किया गया। विजय धस्माना ने बताया कि निरीक्षण के दौरान देखा गया कि सेट मेरी अस्पताल जर्जर हालत में नहीं है सिर्फ मेंटेनेंस करने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि जल्द मसूरी नगर पालिका से वार्ता कर अस्पताल को खोले जाने को लेकर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर नगर पालिका और उनके बीच सहमति बनी तो 6 महीने के अंदर सेंट मैरी अस्पताल को जनता के लिए समर्पित कर दिया जाएगा और सेंट मेरी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किए जाने को लेकर विशेषज्ञ डॉक्टर की भी नियुक्त किए जाएंगे। पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि चुनाव के समय किए गए वादों को वह लगातार पूरा करने का प्रयास कर रही है सेंट मैरी अस्पताल को खोले जाने को लेकर पूर्व में उनके द्वारा निरीक्षण किया गया और जॉली ग्रांट अस्पताल के डायरेक्टर विजय धस्माना के साथ सेंट मैरी अस्पताल को खोले जाने पर सहमति लगभग बन गई है उन्होंने कहा कि जल्द नगर पालिका और जॉली ग्रांट अस्पताल के बीच एमओयू साइन करके अस्पताल को खोले जाने को लेकर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मसूरी को व्यवस्थित और सुंदर बनाए जाने को लेकर कुछ सख्त निर्णय लिए जाने हैं जिसको लेकर व लगातार काम कर रही है उन्होंने जनता से सहयोग की अपेक्षा की है। विधायक प्रतिनिधि मोहन पेटवाल ने कहा कि लगातार कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी सेंट मेरी अस्पताल को खुलवाने के साथ मसूरी में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किए जाने को लेकर लगातार काम कर रहे हैं। उन्होने कहा कि पूर्व में पालिका बोर्ड द्वारा षड्यंत्र के तहत सेंट मैरी अस्पताल को बंद कराये जाने को लेकर अस्पताल के बिल्डिंग को जर्जर घोषित कर दिया गया था वह हाल में ही लोक निर्माण विभाग से सेट मैरी अस्पताल की बिल्ंिडग की जांच कराई गई तो उनके द्वारा बिल्डिंग को सही बताया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द सेंट मेरी अस्पताल को खोले जाने को लेकर नगर पालिका और जॉली ग्रांट अस्पताल के बीच आपसी सहमति बनाई जाएगी और जल्द अस्पताल को खोले जाने को लेकर कार्य शुरू किया जाएगा।
इस मौके पर सभासद अमित भट्ट, राजीव अग्रवाल, अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह, अमित पवार, मनीश कुकषाल, मंजूर अहमद, चांद खान सहित कई लोग मौजूद थे।