साइबर सुरक्षा,सड़क सुरक्षा एवं नशा मुक्ति अभियान के तहत आमजन को किया गया जागरूक
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के राजपत्रित/अराजपत्रित अधिकारियों व सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्रों के स्कूल/कॉलेजों व ग्रामीणों के बीच में गोष्ठियों का आयोजन कर छात्र/छात्राओं एवं आमजन को नशे के दुष्प्रभाओं,साइबर क्राइम/फ्रॉड से बचने व ट्रैफिक नियमों का पालन किये जाने हेतु अधिक से अधिक जागरुकता फैलाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में आज दिनांक 26 मार्च 2025 को कोतवाली पौड़ी व प्रभारी महिला हेल्प लाइन द्वारा कल्जीखाल में राजकीय महाविद्यालय में लगे एनएसएस कैम्प में तथा राजकीय इंटर कॉलेज नलाई पौड़ी में जाकर छात्र-छात्राओं के मध्य एक दिवसीय कार्यक्रम चलाकर बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। साथ ही CIU श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा श्रीनगर क्षेत्रांतर्गत टैक्सी चालकों को,थाना धुमाकोट पुलिस के द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालय डोलियाखाल नैनीडांडा में छात्र छात्राओं को तथा थाना यमकेश्वर पुलिस द्वारा यमकेश्वर क्षेत्रांतर्गत ग्राम कांडी में जाकर ग्रामीणों को बढ़ते साइबर अपराधों से बचाव,डिजिटल अरेस्ट,यातायात नियमों का पालन करने,नशे के दुष्प्रभावों,नशा मुक्ति के सम्बन्ध में,महिलाओं व बच्चो से सम्बन्धित अपराधों,बच्चों को गुड टच और बेड टच,लैगिंग अपराधो से बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी देने के साथ ही सुरक्षा सम्बन्धी नम्बरों साइबर हेल्प लाइन नं-1930,डायल-112,महिला हेल्प लाइन नं-1090 व चाइल्ड हेल्प लाइन नं-1098 के बारे में भी जानकारी दी गयी। नशे से दूर रहने,साइबर अपराध से बचाव,मानव तस्करी,नशा/ड्रग्स के दुष्प्रभाव,भिक्षावृत्ति,वेश्यावृत्ति जानकारी देने के साथ ही सभी के बीच में जागरूकता सम्बन्धी पम्पलेट्स का वितरण कर सभी को अपने आस पास के लोगो को भी अधिक से अधिक जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।