श्रीनगर क्षेत्र में निराश्रित सांडों को गौशाला में शिफ्ट करने हेतु दिया ज्ञापन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर क्षेत्र में निराश्रित एवं आवारा सांडों को शीघ्र अति शीघ्र गंगा दर्शन मोड़ से आगे गौशाला में शिफ्ट करने के संदर्भ में आरटीई/आरटीआई कार्यकर्ता कुशलानाथ ने नगर आयुक्त/श्रीनगर मेयर को ज्ञापन देकर बताया कि वर्तमान समय में श्रीनगर गढ़वाल नगर निगम क्षेत्र के भीतर गंगा दर्शन मोड़ से आगे दिव्य और भव्य गौशाला निर्माणाधीन है उसे निर्माणाधीन गौशाला में शहर में दो दर्जन से अधिक सांडों के लिए स्थान सुरक्षित किया जाए जिस शहर में आए दिन सांडों की लड़ाई के कारण राहगीर एवं चलते फिरते मुसाफिर चार पहिया और दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त एवं शहर में पैदल चलने वाले खासकर महिलाएं बुजुर्ग एवं बच्चे चोटिल हो रहे है। शहर नगर क्षेत्र में व्यापारी प्रतिष्ठानों एवं गली मोहल्ले में दिन भर दिन आक्रामक सांडों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिसके कारण लोगों को चलना फिरना मुश्किल हो गया है। इन आक्रामक सांडों की लड़ाई में कई लोगों के दुपहिया एवं चार पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए है। नगर क्षेत्र में सम्मानित मेयर एवं नगर आयुक्त से आग्रह किया है कि जनहित को ध्यान में रखकर शीघ्र अति शीघ्र शहर में निराश्रित एवं आवारा सांडों को एक सप्ताह के भीतर गंगा दर्शन मोड़ से आगे निर्माण अधीन गौशाला में शिफ्ट करने की कृपा की जावे जिस शहर में आए दिन अप्रिय घटना को रोका जा सके जिससे कि महिलाओं बुजुर्ग एवं बच्चों को राहत मिल सके।