मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों को हर प्रकार की सुविधा देना हमारी प्राथमिकता - डॉ. रावत
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के छात्रावास हेतु सात करोड़,एक लाख,पैंसठ हजार की धनराशि स्वीकृत हुई है जिससे आने वाले समय में राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में पढ़ रही छात्राओं को एक ही परिसर में पढ़ने और रहने की व्यवस्था से बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को हर प्रकार की सुविधा देना हमारी प्राथमिकता रही है और राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के कई कार्यक्रमों में छात्राओं से जब सीधे संवाद किया जाता था तो छात्रावास की कमी महसूस होती थी इस कारण से ही राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के लिए छात्रावास हेतु सात करोड़,एक लाख,पैंसठ हजार की धनराशि स्वीकृत कराई गई है जिससे आने वाले समय में छात्राओं को एक ही परिसर के अंदर पढ़ने और रहने की सुविधा सहित बहुत सारी सुविधाएं मिल सकेंगी। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने बताया कि इससे पहले राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में पढ़ रहे छात्र छात्राओं हेतु रेगुलर टीचिंग फैकेल्टी,सेमिनार एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो आदि हेतु ऑडिटोरियम की व्यवस्था,खेलने के लिए बैडमिंटन कोर्ट आदि बहुत सारी व्यवस्थाएं की गई हैं। राजकीय मेडिकल कॉलेज में पढ़ रही छात्राओं में छात्रावास हेतु धनराशि स्वीकृत होने पर खुशी की लहर है छात्राओं का मानना है कि स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत सीधे छात्र-छात्राओं से संवाद कर अध्ययन करने में किसी भी प्रकार की असुविधा के बारे में समय-समय पर जानकारी लेते रहते हैं और जिस भी प्रकार की समस्या छात्राओं के द्वारा मंत्री को अवगत कराई जाती है उसका शीघ्र ही उनके द्वारा निवारण किया जाता है। राजकीय मेडिकल कॉलेज में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं का कहना है कि ऐसे स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री शायद ही पूरे देश में कहीं होंगे जो सीधे छात्र-छात्राओं से संवाद कार्यक्रम रखकर होने वाली परेशानियों के बारे में समय-समय पर पूछते रहते हैं और तुरंत ही समस्याओं का समाधान भी कर देते हैं। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में पढ़ रहे छात्र छात्राओं ने कहा कि वह हमारे विभाग के मंत्री तो है ही साथ ही उनके व्यवहार से हम उनको अपना गार्जियन भी मानते हैं।