राजकीय महाविद्यालय नंदासेन चमोली की एनएसएस इकाई ने स्वच्छता अभियान चलाकर किया जन जागरण
सचिन शर्मा
हरिद्वार। राजकीय महाविद्यालय नंदासेन चमोली की राष्ट्रीय सेवा योजना के तीसरे दिन के विशेष शिविर में स्वयंसेवियों के द्वारा समीपवर्ती ग्राम कफलोदी के धुआंरसेन स्थान की साफ सफाई की गई तथा 25 किलोग्राम कूड़ा उठाया गया। साथ ही ग्राम वासियों को प्लास्टिक का उपयोग न करने की सलाह दी गई।और बताया गया कि जब भी बाजार से सामान लेना हो तो घर से कपड़े का थैला साथ लेकर जाए और पर्यावरण को साफ रखने में अपना बहुमूल्य योगदान दे।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की कार्यक्रम अधिकारी ऋतु सिंह व प्राध्यापक अमर चंद्र विश्वकर्मा,डॉ नीटू दत्त नौटियाल तथा सूरज कुमार उपस्थित रहे।