हरिद्वार स्मार्ट कॉरिडोर योजना की परियोजना रिपोर्ट में लघु व्यापारियों को शामिल किया जाए - संजय चोपड़ा
गौरव अरोड़ा
हरिद्वार,27 मार्च। हरिद्वार स्मार्ट कॉरिडोर योजना मैं रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को सम्मलित किए जाने की मांग को लेकर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगवाई में नगर निगम क्षेत्र के लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भारी तादाद में इकट्ठा होकर पुराने माल गोदाम से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक पैदल मार्च निकालकर जोरदार प्रदर्शन कर उत्तराखंड शासन के प्रमुख सचिव मीनाक्षी सुंदरम के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान के माध्यम से प्रेषित किया। ज्ञापन में मांग की हरिद्वार स्मार्ट कॉरिडोर योजना मैं किए जाने वाले सभी विकास के कार्यों में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के लिए पहले से चलाई जारी योजनाओं को ध्यान में रखते हुए कॉरिडोर योजना में सम्मलित किए जाने की मांग को प्रमुखता से दोहराया।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा हरिद्वार स्मार्ट कॉरिडोर योजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट में सम्मलित किया जाना न्याय पूर्ण होगा। उन्होंने कहा पंतदीप पार्किंग, हर की पौड़ी, भीम गोडा, रोड़ी बेल वाला व समस्त गंगा के घाटों पर बिंदी चूड़ी माला फूल प्रसाद विक्रेता लघु व्यापारी की एक बड़ी संख्या है उसी को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय आजीविका मिशन पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार हरिद्वार स्मार्ट कोई डोर योजना में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को प्राथमिकता के आधार पर सम्मलित किया जाना न्याय संगत है।
लघु व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष राजकुमार ने कहा हरिद्वार स्मार्ट कॉरिडोर योजना की बैठकों में रेडी पटरी के लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों से सुझाव व राय शुमारी की जाती रहनी चाहिए। उन्होंने कहा 15 अप्रैल के उपरांत सभी रेडी पटरी के लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि उत्तराखंड शासन में प्रमुख सचिव नियोजन मीनाक्षी सुंदरम से मुलाकात कर अपनी न्याय पूर्ण मांगों को दोहराते रहेंगे।
सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान के माध्यम से उत्तराखंड शासन प्रमुख सचिव नियोजन मीनाक्षी सुंदरम के नाम ज्ञापन प्रेषित करते हुए लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों में कमल सिंह, सुनील कुकरेती, मनीष शर्मा, सनी वर्मा, ओमप्रकाश भाटिया, मोहनलाल, वीरेंद्र कुमार मोनू तोमर दलीप गुप्ता विकास सक्सेना प्रधुमन सिंह, सुमित कुमार ,सुबोध गुप्ता,कुंदन,शुभम सैनी,राजू जैन,रणवीर सिंह, जय भगवान, लालचंद गुप्ता, सुशांत कुमार, रामवीर सिंह, नईम सलमानी, आजम अंसारी, तस्लीम, कामिनी मिश्रा, इंदिरा देवी, पुष्पा दास, सीमा, पूनम, सावित्री देवी, सुमन गुप्ता, आशा कश्यप, मंजू पाल, सुनीता चौहान आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।