120 किलो गौमांस के साथ गौकशी के तीन आरोपी गिरफ्तार
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
गुलफान अहमद
हरिद्वार। लक्सर कोतवाली क्षेत्र में गौकशी और गौ तस्करी के खिलाफ लक्सर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में आज लक्सर पुलिस ने गौकशी के मामले में छापेमारी की और 120 किलो प्रतिबंधित मांस भी मौके से बरामद किया।वही तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। बता दें कि लक्सर क्षेत्र के खेतों में गौकशी की जा रही थी। जिसकी जानकारी मुखबिर ने लक्सर पुलिस को दी।सूचना पर पुलिस तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई।पुलिस ने छापेमारी के दौरान 120 किलो प्रतिबंधित मांस और मांस काटने के उपकरण बरामद हुए। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम इकबाल पुत्र घसीटा निवासी कासमपुर, जावेद पुत्र ताहिर निवासी सगीपुर, नफीस पुत्र शकावत निवासी सगीपुर लक्सर हरिद्वार बताया गया।
लक्सर कोतवाली प्रभारी ने बताया हरिद्वार एसएसपी आदेशानुसार गोकशी करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज मुखबिर की सूचना पर लक्सर कोतवाली क्षेत्र में गोकशी करने वालों पर लक्सर पुलिस ने छापेमारी कर 120 किलो गौकशी और मांस काटने के उपकरण भी बरामद किये गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहे हैं।