बी.एम.एल. मुंजाल ग्रीन मैडोज स्कूल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
हितेश चौहान
हरिद्वार। मां गंगे ब्लड बैंक जगजीतपुर व गंगा ग्रीन्स हरिद्वार के सहयोग से बी.एम.एल. मुंजाल ग्रीन मैडोज स्कूल में स्वेछिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारम्भ हैड मिस्ट्रेस तपस्या मक्कर, मैनेजर कर्नल बी एस कादयान, एच.आर. विनोद डोभाल ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में 40 लोगो ने रक्तदान किया। इस मौके पर मैनेजर कर्नल बी एस कादयान ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क विकसित होता है अतः नियमित स्वास्थ्य परीक्षण तथा स्वस्थ दिनचर्या लोगो के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवनदान है रक्त की आवश्यकता कभी भी किसी भी व्यक्ति को हो सकती है इसलिए यह आवश्यक है कि हमारे समाज की स्वस्थ पीढ़ी रक्तदान करती रहे।कहा की प्रकृति से हम सभी एक दूसरे के पूरक हैं अतः एक व्यक्ति के अंदर यदि रक्त अल्पता की समस्या है तो उसे दूसरे व्यक्ति द्वारा पूरा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक पवित्र कार्य है जो राष्ट्र हित में किया जाता है रक्तदान से हम जीवन दान करते हैं जो कि सभी दानों में सर्वश्रेष्ठ है। डॉक्टर की टीम में संदीप गोस्वामी , एन एस नेगी ,समीर सिंह,अजय, कृष्णा शामिल रहे |