ब्रेकिंग न्यूज़
1 . कनखल पुलिस ने एक वारंटी दबोचा 2 . धामी सरकार के 3 साल पूरे होने पर आयोजित बहुउद्देशीय शिविर का सैकड़ों लोगों ने उठाया लाभ 3 . पीएम श्री जीजीआईसी ज्वालापुर नोडल केंद्र के तहत छात्राओं ने जन जागरण रैली निकालकर गंगा में किया दीपदान 4 . राजकीय महाविद्यालय गुप्तकाशी ने प्राथमिक विद्यालय में किया चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 5 . मोशन एजुकेशन हरिद्वार ने किया सेमिनार आरम्भ का सफल आयोजन 6 . 24 से 30 मार्च तक उत्तराखंड में निकलेगी चिपको चेतना यात्रा 7 . मसूरी में स्कूल के स्विमिंग पूल में डूबने से छात्र की मौत 8 . रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने 80 लाख की लागत वाले सड़क पुनर्निर्माण कार्य का किया उद्घाटन 9 . मार्च में उपनल कर्मचारी एक दिवसीय अनशन नई दिल्ली जंतर मंतर पर बैठेंगे 10 . सक्षम सविता प्रकोष्ठ ने कुष्ठ आश्रम में मनाया कुष्ठ पखवाड़ा 11 . शपथ लेते ही सक्रिय हुए राजीव शर्मा,सड़क व नाली निर्माण कार्यों का किया उद्घाटन 12 . निगम चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहे विपिन गुप्ता ने साथियों का जताया आभार 13 . सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस 14 . राज्यपाल ने एक बार फिर डॉक्टर सैनी को किया सम्मानित 15 . समाजसेविका योगाचार्य सोनिया अरोड़ा ने निराश्रितों को बांटे गर्म जैकेट 16 . निर्दलीय प्रत्याशी आशा रानी ने किया कार्यालय का उदघाटन 17 . रायवाला पुलिस ने शराब तस्कर को अवैध देशी शराब के साथ किया गिरफ्तार 18 . चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री के निर्देश पर प्राचार्य ने डायलिसिस यूनिट के लिए डॉ.प्रद्युमन एमडी मेडिसिन की अगुवाई मे बनाई गई नई टीम 19 . देवी-देवताओं को लोग जीव की बलि क्यों चढ़ाते हैं,क्या देवी-देवता जीवों की बलि मांगते हैं--ज्योतिषाचार्य अजय कृष्ण कोठारी 20 . साइबर अपराधों,मानव तस्करी व नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक होने के विषय में किया गया संवाद 21 . भाजपा प्रत्याशी आशा उपाध्याय ने श्रीकोट क्षेत्र में किया भ्रमण 22 . जिलाधिकारी ने देर शाम रूड़की में गरीब व असहाय लोगों को किए कम्बल वितरित 23 . 7 नगर निकायों के 107 वार्डो में बनाये गये 187 मतदान केंद्र 24 . आंगनबाड़ी केंद्र कपणियां में सूर्जन सिंह राणा ने स्वयं के संसाधनों से की पेयजल व्यवस्था 25 . राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के चयनित स्वयं सेवी अनुराग पंवार गणतंत्र दिवस परेड में करेंगे उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व 26 . मलेथा में बीर माधो सिंह भंडारी स्मृति मेले का रंगारंग आगाज 27 . दीपक शर्मा नगर निगम के वार्ड नंबर 11 से मैदान में 28 . कौशल्या के चुनाव मैदान में आने से चुनाव का माहौल हुआ त्रिकोणीय 29 . नगर निकाय की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ शुभारम्भ,प्रथम दिवस प्रशिक्षण कार्यशाला में पहुंचे 940 कार्मिक 30 . स्थाई रूप से देश में लगे चाइनीज मांझे पर रोक: संजय भाटी 31 . एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने कलियर शरीफ़ जाकर बाहर से आए यात्रियों को किया जागरूक 32 . राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने नशा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत निकाली रैली एवं किया नुक्कड़ नाटक 33 . अग्रवाल प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान बिजनौर ने वृद्ध आश्रम में लगवाए गीजर 34 . अग्रवाल प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान बिजनौर ने वृद्ध आश्रम में लगवाए गीजर 35 . नवनीत परमार को एडवोकेट अरुण भदौरिया ने भेजा कानूनी नोटिस 36 . पहाड़ों पर क्यों स्थित होते हैं मठ मंदिर जानें इससे जुड़े रहस्य-आचार्य अजय कृष्ण कोठारी 37 . जो अपने पास है वही खास है-सुरेश मोहन सेमवाल 38 . हरिद्वार की जनता भ्रमित मांग रही जवाब नगर निगम निकाय चुनाव 2025,, 39 . गुडविल सोसाइटी की बैठक में 'युवा दिवस' पर 9 को विचार गोष्ठी का हुआ निर्णय 40 . हरिद्वार टैक्स बार एसोसिएशन की वर्ष 2025 की कार्यकारिणी का हुआ गठन 41 . अरुण भदोरिया एडवोकेट ने राज्य के मुख्यमंत्री व राज्य चुनाव आयुक्त को भेजा कानूनी नोटिस 42 . अरुण भदोरिया एडवोकेट ने राज्य के मुख्यमंत्री व राज्य चुनाव आयुक्त को भेजा कानूनी नोटिस 43 . नगर निगम हरिद्वार के सफाई कर्मचारी सहित दो चोर, चोरी के माल सहित गिरफ्तार 44 . जिलाधिकारी के आदेश पर नगर मजिस्ट्रेट ने अधिकारियों को किया निर्देशित 45 . एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हरिद्वार ने किए सन 2024में किए सहराहनीय कार्य 46 . बाबा गरीब दास महाराज की पावन समाधि पर विशाल संत समागम हुआ आयोजित 47 . जिलाधिकारी व एसएसपी ने देर रात्रि गरीब व असहाय लोगों को ठण्ड के प्रकोप से दी राहत 48 . श्री प्राचीन मनोकामना शिव मंदिर में चोरों ने किया हाथ साफ 49 . सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का 7 दिवसीय विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ 50 . व्यापारी नेता सुनील सेठी के पत्र का संज्ञान लेते हुए जानलेवा चाइनीज मांझे पर जिलाधिकारी ने लगाई रोक

हरिद्वार के अधिवक्ता ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन को भेजा कानूनी नोटिस

हरिद्वार के अधिवक्ता ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन को भेजा कानूनी नोटिस

शिव प्रकाश शिव


 हरिद्वार। जगजीतपुर निवासी कमल भदोरिया एडवोकेट और चेतन भदोरिया एलएलबी अध्यनरत ने राज्यसभा सांसद समाजवादी पार्टी के रामजीलाल सुमन को कानूनी नोटिस अपने अधिवक्ता श्री अरुण भदोरिया एडवोकेट के माध्यम से भिजवाया है जिसमें राज्यसभा सांसद को देश के राजपूत समाज के बारे में बताते हुए की राजपूत समाज जो की वीर योद्धाओं का समाज रहा है क्षत्रिय जाति का एक समूह है और राजपूत शब्द संस्कृत के राजा - पुत्र शब्द से बना है राजपूत ने वर्ण व्यवस्था और ब्राह्मणों के विशेषाधिकार के पक्ष में बहुत काम करना व ब्राह्मण और मंदिरों को बड़ी मात्रा में धन और भूमि का दान देना बताया रामजीलाल सुमन के  द्वारा दो वर्गों के बीच में एक भड़काऊ भाषण देकर दंगा फसाद करने घरणनात्मक और अपमानजनक बयान 22.3.2025 में दिए  जाने पर कानूनी नोटिस भिजवाया है रामजीलाल सुमन ने अपने भाषण में राजपूत राजा राणा सांगा और राणा सांगा के वंशजों को अपने भाषण में गद्दार बताया और कहा कि राणा सांगा ने बाबर को इब्राहिम लोदी पर हमला करने के लिए बुलाया था और यह भी कहा कि भाजपा के लोगों का तकिया कलाम हो गया है, इनमें बाबर का डीएनए है ,बाबर को लाया कौन था, इसके अलावा राणा सांगा वीर राजपूत को गद्दार बताते हुए हिंदुस्तान वासियों को गद्दार राणा सांगा की औलाद बताते हुए घृणात्मक व अपमानजनक भाषण दिया गया जबकि सच्चाई यह थी कि राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को कई बार युद्ध में हराया था राजपूत राणा सांगा जोकि राणा जयमाल के छोटे पुत्र थे उदयपुर के सिसोदिया राजपूत राजवंश के राजा थे जो की वीर महाराणा प्रताप के दादा थे ।राजपूत राणा सांगा ने सैकड़ो युद्ध लड़े सन 1508 में 27 साल की उम्र में मेवाड़ की गद्दी को राणा सांगा द्वारा संभाल गया और 30.1.1958 में केवल 46 वर्ष की अवस्था में जहर दिए जाने के से वीरगति को प्राप्त होना बताया गया राणा सांगा जो की मेवाड़ के महान शासक ,योद्धा ,कुशल राजनीतिक के द्वारा मुगल सम्राट बाबर के खिलाफ कई युद्ध लड़े गए, सन 1527 में खानवा के युद्ध में राणा सांगा ने बाबर को बुरी तरह से हराया था राणा सांगा ने अपने जीवन काल में 100 लड़ाइयां लड़ी लेकिन किसी भी युद्ध में हार नहीं हुई मालवा के शासक महमूद खिलजी को को 1517 व सन 1519 में एडर ,गगरोहन में हुई लड़ाइयां को हराकर दो माह तक  बंधक बना कर रखा और पंजाब और सिंध पर जीत के बाद बाबर ने अप्रैल सन 1926 के पानीपत के प्रथम युद्ध में इब्राहिम लोदी को हराकर उसकी हत्या कर दी ,जबकि राणा सांगा और बाबर का पहली बार आमना सामना 21.2.1957 में बयाना में हुआ जिसमें राणा सांगा वीर राजपूत ने बाबर को बुरी तरह से हराया और बाबर ने अपनी आत्मकथा बाबरनामा में भी इस युद्ध का वर्णन किया और इस युद्ध में हार के बाद बाबर ने शराब न पीने की कसम खाई थी और पंजाब का गवर्नर दौलत खान और इब्राहिम लोदी का चाचा आलम खान जो दिल्ली की गाड़ी को कबजाना चाहते थे इन्होंने ही बाबर को भारत आने का न्योता दिया था और इस इतिहास की जानकारी रामजीलाल सुमन सांसद राज्यसभा को है लेकिन इसके बावजूद इनके द्वारा जानबूझकर राजपूत और हिंदुस्तान वासियों को अपमानित करके देशवासियों को आघात पहुंचाये जाने की बाबत इन्हें कानूनी नोटिस भिजवाया गया है और नोटिस में 7 दिन के अंदर अंदर समस्त देशवासियों से और राजपूत समाज से अपने द्वारा दिए घृणात्मक और अपमानजनक की बाबत लिखित में क्षमा याचना करने के लिए कहा गया है और पुनरावृति न हो इस बाबत भी लिखित में दिए जाने की कही गई है साथ ही यह भी स्पष्टीकरण मांगा गया है क्यों ना आपके विरुद्ध अपराधिकृत के कारण सक्षम न्यायालय में सक्षम वार्ड दर्ज कर दिया जाए रामजीलाल के खिलाफ हरिद्वार में शीघ्र ही मुकदमा दर्ज होने का संकट गहरा गए हैं रामजीलाल सुमन जो की जाटव बिरादरी से आते हैं और उच्च शिक्षित है और इन्हें इतिहास की पूर्ण जानकारी है इसके बावजूद राज्यसभा सांसद के द्वारा जानबूझकर घृणात्मक और छवि को खराब करने वाला भाषण देकर रामजीलाल सुमन ने देश में विद्रोह जैसी स्थिति पैदा करती है इसके लिए हरिद्वार के निवासियों ने कानूनी नोटिस भिजवाया है।



You Might Also Like...
× उत्तरी हरिद्धार
मध्य हरिद्धार
ज्वालापुर
कनखल
बी एच ई एल
बहादराबाद
शिवालिक नगर
उत्तराखंड न्यूज़
हरिद्धार स्पेशल
देहरादून
ऋषिकेश
कोटद्वार
टिहरी
रुड़की
मसूरी