15 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
पीयूष जाटव
हरिद्वार। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों पर मुस्तैदी से काम करते हुए हरिद्वार पुलिस द्वारा एएनटीएफ की मदद से अंजनी चैक पोस्ट के पास से 01 नशा तस्कर विशाल पुत्र श्री रामवतार सिंह निवासी ग्राम झलरी पो0ओ0 नसीरी थाना कोतवाली बिजनौर जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 31 वर्ष को 42 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा गया। जिनके विरुद्ध थाना श्यामपुर हरिद्वार पर अंतर्गत धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया।
नाम पता अभियुक्त 1- विशाल पुत्र श्री रामवतार सिंह निवासी ग्राम झलरी पो0ओ0 नसीरी थाना कोतवाली बिजनौर जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 31 वर्ष
बरामदगीः 1. कुल 42 ग्राम स्मैक 2. 01 अदद हाइटेक स्टंट मो0सा0
थाना श्यामपुर पुलिस टीम - 1- नितेश शर्मा थानाध्यक्ष श्यामपुर 1- विक्रम बिष्ट चौकी प्रभारी चंडी घाट 2- अ0उ0नि0 रणजीत सिंह चौहान 3- का0 515 सन्दीप रावत 4- का0 चालक मोहन सिंह रावत
एएनटीएफ टीम हरिद्वार 1- निरीक्षक विजय सिंह 2- उ0नि0 रणजीत तोमर 3- हे0का0 राजवर्धन 4- हे0का0 सुनील 5- का0 सतेन्द्र चौधरी।