देहरादून। २२ मार्च २०२५ को बिग बैंग स्पीडवेज़ स्पान्सर ए एम् ऑटोस्पोर्ट्स ने उत्तराखंड की पहली गो कार्ट रेसिंग आयोजित करवायी जिसमे कृष्णा वत्स ने प्रथम स्थान पर आकर हरिद्वार का नाम रोशन किया जिसमे राज्य के अलग अलग हिस्सों से प्रतियोगियो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।