स्वामी हरिहरानंद प्री प्राइमरी स्कूल में विद्यारंभ संस्कार का आयोजन
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। कनखल स्थित स्वामी हरिहरानंद प्री प्राइमरी स्कूल में बृहस्पतिवार को विद्यारंभ संस्कार का आयोजन किया गया।
जब बालक शिक्षा ग्रहण करने योग्य हो जाते हैं तब यह संस्कार किया जाता है ,जिससे बालकों में अध्ययन के प्रति उत्साह रहे और वह सफलता पूर्वक विद्यार्जन कर सके । हिंदू धर्म के 16 संस्कारों में विद्यारंभ संस्कार का सर्वोच्च स्थान है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या ने बताया कि हमारे जीवन में विद्या और ज्ञान का महत्व प्राचीन काल से ही रहा है।
हमारे वेद पुराणों आदि में भी इसकी व्याख्या मिलती है। विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, सामाजिक व नैतिक गुणों के विकास पर भी पूरा ध्यान दिया जाता है , इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस बार विद्यारंभ संस्कार में माता-पिता के साथ-साथ उनके दादा-दादी भी को भी आमंत्रित किया गया जिससे बच्चे अपने पूरे परिवार के साथ इस संस्कार में भाग ले सके। मां सरस्वती व गणेश जी के पूजन के बाद बालकों की जीभ पर शहद से ओम भी लिखा गया जिससे बालक शारीरिक व आध्यात्मिक ऊर्जा से भरे रहे और बेहतर शिक्षा व जीवन की ओर अग्रसर हो।