देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत दिया गया हर्बल उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण
सचिन शर्मा
हरिद्वार। राजकीय महाविद्यालय मरगूबपुर में देवभूमि उधमिता योजना के अन्तर्गत आज दूसरे दिन मुख्य वक्ता एवं विशेषज्ञ श्री त्रिलोक नारायण कुकरेती द्वारा हर्बल शैंपू, हर्बल सोप बनाने की विधि को विस्तार से छात्र छात्राओं के समक्ष रखा एवं सभी छात्र छात्राओं के समक्ष विभिन्न उत्पादों से हर्बल शैंपू बनाकर प्रस्तुत किया।
छात्र छात्राओं ने भी विशेषज्ञ के निर्देशन में नीम हर्बल शैंपू, तुलसी हर्बल शैंपू बनाकर तैयार किया।
राजकीय महाविद्यालय मरगूब पुर हरिद्वार की प्राचार्य डा.रीता सचान द्वारा आज के विषय विशेषज्ञ का स्वागत एवं अभिनन्दन किया, डा.अनिल कटियार विभागाध्यक्ष हिंदी द्वारा मुख्य वक्ता को पारितोषिक देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डा.अमित कुमार शर्मा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती पूनम सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष, अब्दुल रहमान, एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।