विहिप बजरंग दल के साप्ताहिक मिलन में हिंदू समाज में बढ़ती विकृतियों पर हुई चर्चा
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
राजीव चंदन
देहरादून। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा संचालित साप्ताहिक मिलन केंद्र घंटाघर प्राचीन शिव हनुमान मंदिर पर यथावत रहा।
प्रांत मिलन प्रमुख बजरंग दल विकास वर्मा द्वारा आज का विषय कुटुंब प्रबोधन से संबंधित रहा उनके द्वारा चर्चा में रखा गया कि जिस प्रकार से समाचार पत्रों के माध्यम से अत्यंत विचलित करने वाली घटनाएं सामने आ रही है यह हिंदू समाज में विकृति बनकर उभर रही है इस प्रकार महिलाओं के द्वारा अवैध प्रेम प्रसंग के चलते परिवार बर्बाद हो रहे हैं टूट रहे हैं उसके मूल कारण को समझने की अत्यंत आवश्यकता है हिंदू समाज के कुटुंब पूरी तरह से विघटन की और है और इसका सबसे बड़ा नुकसान हिंदू समाज में परिवारों को मासूम बच्चों को उठाने पड़ रहा हैं । शादीशुदा महिला, पुरुष अवैध प्रेमप्रसंग के चलते भरे पूरे खुशहाल परिवार बर्बाद हो रहे हैं और उन परिवारों की मासूम बच्चियों लव जिहाद का शिकार बन रही है और युवा नशे की ओर जा रहे हैं। यह हिंदू समाज के अत्यंत कठिन समय चल रहा है और ऐसे घटनाक्रम लगातार बढ़ते चले जा रहे है यह समय संतो मंहतो मठों मंदिरों को एकत्र होकर हिंदू समाज में बढ़ती इन विकृतियों को समाप्त करने के लिए एकजुटता का है बड़े-बड़े कथावाचकों को अपने कथा पंडालो में परिवार प्रबोधन ,कुटुंब प्रबोधन के विषय पर चर्चा कर हिंदू समाज में अवैध संबंधों की बढ़ती विकृति को रोकने के लिए कारगर उपाय करने चाहिए । आज हिंदू समाज में खानपान रहन-सहन और युवक युवतियों के पहनावे पर भी चर्चा करने की आवश्यकता है । भारत का पहनावा सुसंस्कृत पहनावा है धार्मिक पहनावा है लेकिन भारत के युवा युवतियों पाश्चात्य संस्कृति की सभी सीमाओं को पार कर ऐसे भौंडे पहनते विकृत खानपान की ओर अग्रसर हैं।इसमें कोढ़ में खाज का काम लिव एंड रिलेशनशिप जैसे अनैतिक कानून को जनता पर लागू किया आज हिंदू सनातन संस्कृति के जीवित रहते ही भारत का मूल स्वरूप जीवित रहेगा जो सदैव विश्व के लिए भी पूज्यनीय है मुख्यमंत्री के बाद सभी ने सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ बजरंग बाण और हनुमान अष्टक का पाठ कर प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर नवीन गुप्ता,आलोक सिंह,, सुमित यादव प्रदीप यादव, मोहित जायसवाल, आशीष बलूनी, राजेश सोमवंशी, प्रभात वर्मा, मनप्रीत सिंह चढ्ढा, कपिल गोगिया, करण सिंह विशाल चौधरी यशविंदर चौधरी बृजेश चौहान लखन खन्ना अनीता चौहान अनिल चौहान प्रेम सेठ्ठी हरीश सेठ्ठी अमन स्वेडिया सचिन गुजराती, अमन राजवंशी , शिवांश गुप्ता, मोहित , सुरेश गुप्ता मनोज जुनेजा संदीप वाधवा आदित्य वाधवा गीता वाधवा, अमित पासी, हर्ष सहगल, हरीश पन्नू, शुभम चौहान आदि बजरंगी उपस्थित रहे।