तीन दिवसीय लस्या कौथिग महोत्सव का 27 मार्च को होगा शुभारंभ
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी जखोली/श्रीनगर गढ़वाल। विकास खण्ड जखोली मुख्यालय में तीन दिवसीय लस्या कौथिग 2025 का रंगारंग सांस्कृतिक झांकियों के साथ शुभारम्भ हो गया है। इस अवसर पर विभिन्न महिला मंगल दल,कीर्तन मण्डलियों एवं स्कूली बच्चों ने क्षेत्रीय विधायक भरत सिंह चौधरी की मौजूदगी में ओंकारानंद इंटर कॉलेज प्रांगण से सांस्कृतिक झांकियां निकालते हुए मुख्य बाजार से होते हुए मेला स्थल विकासखण्ड जखोली प्रांगण में पहुंचे,जहां गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर के पूर्व डीएसडब्ल्यू व जखोली के पूर्व प्रमुख प्रोफेसर महावीर सिंह नेगी ने रिबन काट कर व दीप प्रज्ज्वलित कर द्वितीय लस्या कौथिग महोत्सव 2025 का शुभारंभ किया है। कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से जहां लोक संस्कृति का संवर्धन होता है,वहीं स्थानीय कलाकारों को भी मौका मिलता है। कार्यक्रम संयोजक विधायक प्रतिनिधि व क्षेत्र पंचायत सदस्य भूपेंद्र भण्डारी द्वारा जखोली विकासखण्ड की नींव रखने वाले संस्थापक,राजशाही के समय डिप्टी कलेक्टर रहे व देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के प्रथम निर्वाचित विधायक स्व.सत्ये सिंह राणा के जीवन ओर उसके द्वारा किए गए विकास कार्यों पर आधारित जानकारियों के संग्रह पर आधारित गढ़वाली लोकगीत का विमोचन किया गया,जिसे मंच पर ग्राम बजीरा लस्या की उभरती हुई सुप्रसिद्ध गायिका कुमारी सपना शाह व लोक गायक ओम बधाणी ने मंच पर गायन कर जनता को समर्पित किया है। इस अवसर पर क्षेत्र की 22 महिला मंगल दलों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का समां बांधा। इसके बाद प्रसिद्ध रंगकर्मी डॉ.राकेश भट्ट द्वारा रचित नन्दा देवी की कथा पर आधारित गीत नाट्य साथी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया,जिसे उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा है। इससे पूर्व कार्यक्रम संरक्षक व विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी ने लस्या कोथिग महोत्सव का भव्य आयोजन करने पर कार्यक्रम संयोजक व क्षेत्र पंचायत सदस्य भूपेंद्र सिंह भंडारी व स्थानीय जनता सहित सभी महिला मंगल दलों को बधाई देते हुए मेले में सभी का स्वागत किया है। इस दौरान विधायक भरत सिंह चौधरी ने क्षेत्र में अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों को गिनाते हुए जनता के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने कार्यक्रम संयोजक भूपेंद्र सिंह भंडारी द्वारा दूसरी बार लस्या कोथिग महोत्सव का भव्य आयोजन करने के लिए प्रशंसा की है। कार्यक्रम के पहले दिन रक्तदान शिविर व युवाओं के लिए वालीबाल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जुन गहरवार,गढ़वाली फिल्म अभिनेता बलदेव राणा,प्रधानाचार्य गोविंद सिंह नेगी,प्रबंधक ललिता भट्ट,भाजपा पूर्व मण्डल अध्यक्ष मेहरबान रावत,भाजपा मण्डल अध्यक्ष धूम सिंह राणा,सम्पूर्णानन्द सेमवाल,दीनदयाल भण्डारी,राजेंद्र सजवाण,संजय पाल नेगी,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रदीप पंवार,प्रधान डॉ.संजय राणा,प्रधान ललूड़ी शीला भण्डारी,अनिता कोठरी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र सिंह भंडारी व दिग्विजय सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से किया है।