उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मिले 31-31 हजार रुपए के चेक
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान उत्तराखंड के प्रभारी निदेशक प्रो.के.के.शुक्ल ने एनआईटी के श्रीनगर और सुमाड़ी परिसर का दौरा किया और अधिकारीयों,कर्मचारियों से मिलकर संस्थान में चल रही विविध गतिविधीयों का जायजा लिया। उनके आगमन पर बैंक ऑफ बड़ौदा के सौजन्य से वृहस्पतिवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा,खेल,नवाचार और उद्यमिता जैसे विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एनआईटी के छात्रों को इकत्तीस-इकत्तीस हजार रूपये का चेक देकर सम्मानित किया गया। बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की छात्रा राजनंदिनी मेहता को अकादमिक क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए,बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र सत्यव्रत को खेल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए और बीटेक सिविल इंजीनियरिंग के छात्र बृजेश डंगवाल को सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर के रूप में यह पुरस्कार दिया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए निदेशक ने पुरस्कार प्राप्त करने वालों छात्रों को बधाई दी और उन्हें व्यक्तिगत विकास और सफलता के शिखर पर पहुंचने के लिए समर्पण,कड़ी मेहनत,विनम्र आचरण,आत्मविश्वास और सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखने का सन्देश दिया। प्रो.शुक्ल ने बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया और शिक्षा,खेल,नवाचार एवं उद्यमिता जैसे क्षेत्रों में छात्रों का मनोबल बढ़ाने के लिए इस प्रकार की पहल के लिए उनकी सराहना की। इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से मौजूद श्रीनगर शाखा की शाखा प्रबंधक निधि रावत एवं कृष्ण कुमार व्यास ने बैंकिंग क्षेत्र,विशेष रूप से बैंक ऑफ बड़ौदा में होने वाली विभिन्न तकनीकी प्रगति और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा में उपलब्ध विभिन्न बैंकिंग योजनाओं के बारें में छात्रों को बताया। उन्होंने आश्वासन दिया कि एनआईटी प्रशासन के समर्थन से आने वाले वर्षों में इस तरह की पहल जारी रहेगी।
इस मौके पर कुलसचिव हरि मौल आजाद,प्रो.विमल शर्मा डीन फैकल्टी वेलफेयर,प्रो.विवेक श्रीवास्तव डीन प्लानिंग एंड डेवलपमेंट,डॉ.जाग्रति सहरिया डीन अकादमिक,डॉ.धर्मेंद्र त्रिपाठी डीन स्टूडेंट वेलफेयर,डॉ.सनत अग्रवाल डीन रिसर्च एंड कंसल्टेन्सी एवं विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद थे।