देवलगढ़ क्षेत्र की सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास समिति की क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर हुई बैठक
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल। विगत दिवस देवलगढ़ क्षेत्र सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास समिति व स्थानीय ग्रामीणों की पवनखाल पीपलचौंरी में एक अति आवश्यक बैठक सम्पन्न की गई। कुंजिका प्रसाद उनियाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में देवलगढ़ मंदिर मार्ग की सफाई की जिम्मेदारी समिति के महासचिव राजेश कुमार,कोषाध्यक्ष दुर्गेश कुमार और दिनेश चन्द्र पुरी को सौंपी गई। कहा गया कि आगामी 30 मार्च से नवरात्र और 14 अप्रैल को विखोत मेला होना है। ग्रामीणों ने अवगत कराया कि देवलगढ़-गोस्याल में ढ़िकवालगांव पम्पिग योजना पर पानी नहीं आ रहा है। जल संस्थान श्रीनगर से अति शीघ्र आवश्यक कार्यवाही की मांग की गई है। अवगत कराया कि चमधार-भटोली-बुघाणी मोटर मार्ग के भटोली स्टेशन के पास बड़े-बड़े गढ्ढे हो रखे हैं और वहीं पर पत्थरों को रखा गया है जिसके कारण वाहनों के आवागमन में परेशानी हो रही है। अतः पत्थरों को तत्काल हटाकर गढ्ढे भरवाने की मांग लोक निर्माण विभाग श्रीनगर से की गई है। बैठक मे ग्रामीणों का कहना था कि देवलगढ़ गौरा मंदिर समिति निष्क्रिय बनी है। देवलगढ़ में एक साल से कोरिडोर व अन्य निर्माण कार्य चल रहा है किंतु किसी पदाधिकारी या सदस्य द्वारा देवलगढ़़ आ कर बैचारिक सहयोग तक नही दिया जा रहा है जबकि आगामी विखोत का मेला 14 अप्रैल को होना है किंतु इस साल अब तक में एक भी बैठक का न होना प्रश्न चिह्न है। गौरा मंदिर समिति से कहा गया कि अविलम्ब बैठक कर आगामी विखोत मेले के भव्य आयोजन की तैयारीयां करें। इस अवसर पर उन्होंने जल संस्थान,विद्युत विभाग श्रीनगर से अनुरोध किया गया कि आगामी नवरात्र और बैसाखी मेले को देखते हुए पेयजल व विद्युत आपूर्ति पर ध्यान देने की कृपा करेंगे।
बैठक में बिशाम्बरी देवी,ताजबर कुमार,पूर्व प्रधान शिव प्रसाद,मंगल सिंह,राहुल प्रसाद,दिनेश चन्द्र पुरी,मुकेश चन्द्र,शूरबीर चन्द्र,पार्वती देवी,नरेन्द्र लाल,शेखर चन्द्र,कोमल देवी आदि लोग मौजूद थे। संचालन राजेश कुमार व दुर्गेश कुमार ने द्वारा किया गया।