राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला की नमामि गंगे इकाई ने निकाली जागरूकता रैली,गंगा घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान
सचिन शर्मा
हरिद्वार। राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला के गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम नमामि गंगे की आई० ई० सी० गतिविधियों के क्रम में आज श्री चैतन ज्योति आश्रम संस्कृत महाविद्यालय के छात्राओं द्वारा रैली निकाली गई।अक्षय सिंघी गंगा घाट पर पहुंच कर उन्होंने स्वच्छता अभियान चलाया गया । व घाट की सफाई की । जिसमें मुख्य अतिथि शिवम महंत महाराज जी ने कहा कि गंगा पूज्य है जिसका हमारे जीवन में आध्यात्मिक महत्व होने के साथ-साथ यह कई रोगों का निवारण करने वाली भी है । अतः इसकी स्वच्छता के साथ-साथ गंगा घाटों की स्वच्छता भी जरूरी है। परंतु आज भी समाज का व्यक्ति सब कुछ जानने के साथ-साथ फिर भी गलती किए जा रहा है। इसके लिए हम सबको जागरूक होना होगा और जो लोग विभिन्न क्रियाकलाप द्वारा हमारी गंगा को अस्वच्छ कर रहे हैं, उनके लिए सरकार को सख्त कानून बनाना होगा । इसके बाद ही हमारी गंगा पवित्र होगी।
इस कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डॉ० शकुंज राजपूत, डॉ० संजीव कुमार शर्मा, आदित्य, रचित नौटियाल आदि उपस्थित रहे।