हरिद्वार निवासी 20 वर्षीय युवा पहुंचा दलाल स्ट्रीट,फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी के रहस्यों पर हुआ चिंतन
सचिन शर्मा
हरिद्वार,28 मार्च। देश का और एशिया का सबसे पुराना मुंबई स्टॉक एक्सचेंज भारत और एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है जो की महाराष्ट्र राज्य की राजधानी मुंबई में स्थित है। इसकी स्थापना 1875 में हुई थी। इस एक्सचेंज की पहुंच 417 शहरों तक है। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज भारतीय शेयर बाजार के दो प्रमुख स्टॉक एक्सचेंजों में से एक है। दूसरा एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज है। भारत को अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय बाजार में अपना श्रेष्ठ स्थान दिलाने में बीएसई की अहम भूमिका रही है।
देश और दुनिया की प्रतिष्ठित मुंबई स्टॉक एक्सचेंज को जानने और समझने हेतु अहमदाबाद यूनिवर्सिटी का फिनटेक का एक दल अपने अध्ययन के लक्ष्य को लेकर मुंबई की दलाल स्ट्रीट पहुचा।देश भर के ४३ चुने हुए विधार्थी में शांतिकुंज हरिद्वार के गायत्री विद्यापीठ से पास आउट और ahmedabad university में २ वर्ष अध्ययनरत फिनटेक विद्यार्थी का चयन हुआ। इस यात्रा में BSE और NSE के कार्य पद्धति पर अध्ययन किया। साथ ही NSE के प्रमुख इकॉनॉमिस्ट तीर्थंकर पटनायक से बाजार की बारीकियों की जानकारी ली। इस यात्रा के दौरान SEBI के स्थाई सदस्य अनंत नारायण जी के पास से सेबी की कार्य शैली की जानकारी प्राप्त की। इस यात्रा के दौरान हरिद्वार के युवा ने मुंबई में भारतीय रिज़र्व बैंक मौद्रिक संग्रहालय की मुलाकात की। गायत्री तीर्थ के इस युवा की उपलब्धि पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉक्टर चिन्मय पंड्या जी और गायत्री विद्यापीठ की चेर पर्सन शैफाली पंड्या जी ने शुभकामना दी।