करणी सेना ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
मोहित शर्मा
हरिद्वार। 28/03/2025 को करणी सेना के द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट को सपा नेता रामजीलाल सुमन के द्वारा वीर शिरोमणि राणा सांगा जी और हिन्दू महापुरुषों को लेके संसद में अभद्र टिप्पणी की और समस्त हिन्दू समाज को गद्दार कहा गया, उसी के सन्दर्भ में आज जिला मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान को समस्त करणी सैनिकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें कार्रवाई की मांग की गई।
इस अवसर पर करणी सेना उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष दीपक कुमार चौहान,संत सोमनाथ महाराज जी ,प्रदेश महामंत्री शर्मिला बगवाड़ी, प्रदेश महामंत्री मंगल राम चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष चौहान, जिला मुख्य संयोजक सुभाष चौहान,मदन चौहान, प्रदेश अध्यक्ष महिला शक्ति अंजू बधवार, प्रदेश महामंत्री तारा श्रीवास्तव , सदस्य रामरतन सिंह, सचिन , रोहित, अंकित कुमार लक्ष्य चौहान आदि करणी सैनिक उपस्थित रहे।