अवैध तमंचे व कारतूस के साथ एक संदिग्ध गिरफ्तार
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मुरली शर्मा
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनो के विरूद्ध संघन चैकिंग अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उपरोक्त क्रम में झबरेड़ा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान लखनोता चौकी क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध प्रतीत होने पर आरोपी खालिद पुत्र कासिम निवासी कोटवाल आलमपुर थाना झबरेड़ा हरिद्वार को 01अदद देशी तमंचा 315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया है।
पकडा गया आरोपी किसी बडी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से झबरेडा क्षेत्र में घूम रहा था।
पुलिस टीम
01.उ०निoशैलेंद्र ममगई
02.हे०का०रामवीर सिंह
03.कांनि0 सुरेंद्र चौहान
04.कांनि० नसीबूद्दीन।