7.74 ग्राम स्मैक व डिजिटल तराजू के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मुरली शर्मा
हरिद्वार। कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में एक्टिव रहकर दिनाक 27.03.2025 को थाना क्षेत्र में छापेमारी /चैकिंग के दौरान लक्सर क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से 02 व्यक्तियो को 7.74 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा गया।
अभियुक्तगणों के विरुद्ध कोतवाली लक्सर पर एन0डी0पी0एस0 एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।
पंजीकृत अभियोग-
1- मु0अ0सं0 354/25 धारा 8/21 N.D.P.S. Act बनाम अरशद उर्फ चुण्डी
2- मु0अ0सं0 355/25 धारा 8/21 N.D.P.S. Act बनाम गुलशेर
गिरफ्तार अभियुक्त-
1-अरशद उर्फ चुण्डी पुत्र गुलजार निवासी मोहम्मदपुर कुन्हारी थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार
2-गुलशेर पुत्र जाबिर निवासी जबरदस्तपुर थाना कोतवाली सिविल लाईन रुड़की जनपद हरिद्वार
विवरण बरामदगी अभियुक्तगण
1-अभियुक्त अरशद उर्फ चुण्डी से बरामद- 4.56 ग्राम स्मैक
2-अभियुक्त गुलशेर से बरामद- 3.18 ग्राम स्मैक मय इलेक्ट्रानिक तराजू
पुलिस टीम-
1-उ0नि0 विरेन्द्र सिह नेगी
2- उ0नि0 कमल कान्त रतूड़ी
3-हे0कानि0 मनोज मिनान
4-कानि0 अजीत तोमर
5-कानि0 अनिल वर्मा
6-कानि0 मदन वर्मा।