हरिद्वार पुलिस ने दो शराब तस्कर दबोचा
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मुरली शर्मा
हरिद्वार। नगर पुलिस द्वारा दिनांक 27-03-2025 को शराब के धंधे में संलिप्त 02 आरोपी को मय अवैध देशी शराब के साथ अलग -अलग स्थानों से रामलीला ग्राउण्ड मायापुर के पास से व शमशान घाट रोड सूखी नदी की रपटे पर पकड़ा से गया। जिनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता आरोपी
१.कार्तिक पुत्र शेर सिंह निवासी गाँधी बाल्मिकी बस्ती मायापुर कोतवाली नगर हरिद्वार।
(30 पव्वे टैट्रा पैक देशी शराब)
२.भरत दास पुत्र सुरेन्द्र दास निवासी लालजीवाला झूग्गी झोपडी कबाडी बस्ती कोतवाली नगर हरिद्वार।
(32 पव्वे टैट्रा पैक देशी शराब)
पुलिस टीम
१.उ0नि0 सुनील पन्त
२.उ0नि0 सतेन्द्र भण्डारी
३-कां0अनिल कुमार
४-कां0 आनन्द तोमर
५-कां0राहुल धानिक
६-कां0राकेश नेगी।