भिक्षावृत्ति के दलदल से मासूमों बच्चों को मुक्त करता आपरेशन मुक्ति अभियान
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मनीषा सूरी/पीयूष सूरी
हरिद्वार। अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) उत्तराखण्ड,महोदय के आदेशानुसार प्रदेश भर में चलाए जा रहे दो महीने के ऑपरेशन मुक्ति अभियान(भिक्षा नहीं शिक्षा दे) के सफल क्रियान्वयन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ( आई.पी.एस) , हरिद्वार के दिशा निर्देशन में/ पुलिस उपाधीक्षक महिला सुरक्षा एवं तकनीकी, जूही मनराल जी(नोडल अधिकारी ÀHTU) के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के प्रभार में 28/3/2025 आपरेशन मुक्ति अभियान" भिक्षा नहीं शिक्षा दे"की हरिद्वार की टीम द्वारा काशीपूरा ब्रह्मपुरी क्षेत्र में अभियान के प्रचार प्रसार/अग्रिम शिक्षा स्तर में प्रवेश हेतु भिक्षावृत्ति/ बाल श्रम मे लिप्त बालक बालिकाओं को चिन्हित कर उनके परिजनों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया जिसके सार्थक परिणाम स्वरूप 11 बालक बालिकाओं का प्रवेश हेतु नामांकन स्थानीय प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र में किया गया।
ऑपरेशन मुक्ति अभियान के दौरान लगातार ऐसे बालक बालिकाओं को भी रेस्क्यू किया जा रहा है जो की विभिन्न कारणों से हरिद्वार में आकर भिक्षावृत्ति कर रहे हैं आज भी 6 बालकों को हरिद्वार नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थान से रेस्क्यू किया गया जिनका विवरण निम्न है
1. राहुल पुत्र ओमप्रकाश उम्र 11 वर्ष निवासी देवपुरा लखीमपुर उत्तर प्रदेश
2. अखिलेश पुत्र हरिकिशन उम्र 13 वर्ष निवासी देवपुरा लखीमपुर उत्तर प्रदेश
3. अक्षय पुत्र सुनील दास उम्र 13 वर्ष सब्जी मंडी बिहार
4. राकेश पुत्र धन्नो सिंह उम्र 9 वर्ष भगवानपुर बिहार
5. प्रशांत पुत्र रामगोपाल उम्र 12 वर्ष चंदौसी उत्तर प्रदेश
6. कृष्ण पुत्र वीरेंद्र लाल उम्र 9 वर्ष बालपुर पीलीभीत उत्तर प्रदेश
उपरोक्त बालकों में से दो बालक राहुल और अखिलेश द्वारा बताया गया कि उन्हें दो दिवस पूर्व कोई व्यक्ति हरिद्वार काम दिलाने के लिए लाया है जिन्हें रेलवे स्टेशन हरिद्वार से रेस्क्यू किया गया।
वही अन्य बालक हर की पूरी क्षेत्र में तिलक लगाकर एवं पॉलिथीन बैग बेचकर अपना जीवन यापन कर रहे थे जिनके द्वारा बताया गया कि वह कभी स्कूल नहीं गए हैं उक्त बालकों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।
सभी बालकों को बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां बालको की उचित काउंसलिंग उपरांत आदेश अनुसार अध्यक्ष महोदय अंजना सैनी जी पांच बालकों को खुला आश्रय गृह कनखल में संरक्षण दिलवाया गया है।
✳️ वही अध्यक्ष महोदय द्वारा बालक प्रशांत पुत्र रामगोपाल उम्र 12 वर्ष के परिजनों की काउंसलिंग कर बालक के परिजनों को सख्त नाराजगी दिखाते हुए बालक का प्रवेश राजकीय प्राथमिक विद्यालय चंडी घाट में करवाने का आदेश देकर बालक को परिजनों द्वारा प्रस्तुत शपथ पत्र कि वह अब बालक को तिलक लगाने नहीं भेजेंगे परिजनों के सपुर्द किया गया।
इस प्रकार ऑपरेशन मुक्ति अभियान जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे कई मासूम बालक बालिकाओं को भिक्षा /बाल श्रम के दलदल से निकाल कर शिक्षा की ओर ले जाया जा रहा है जिनके मासूम चेहरों पर खिली मुस्कान अभियान की सफलता को दर्शा रही है।
ऑपरेशन मुक्ति टीम : जनपद हरिद्वार
1 निरीक्षक श्री विजय सिंह
2 हेकाoराकेश कुमार
3 काo मुकेश कुमार
4 काo दीपक चन्द
5 काo जयराज सिंह
6 मकाo बबीता
7 मकाo गीता।