श्री महाकाल सेवा समिति की वार्षिक स्मारिका समर्पण का हुआ लोकार्पण
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
राजीव चंदन
देहरादून। श्री महाकाल सेवा समिति द्वारा उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में प्रथम वार्षिक स्मारिका "समर्पण" का लोकार्पण हुआ पत्रिका के संपादक सुप्रसिद्ध कथा व्यास श्री सुभाष जोशी जी ने किया, उन्होंने बताया कि समाज को प्राकृति पर्यावरण आपसी सद्भाव वह पशु पक्षी प्रेम, वृक्षो एवं पर्यावरण संरक्षण व इनके प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य समिति 5 वर्षों से करती आ रही है , कोरोना काल में उक्त बीमारीयो से संबंधित दवाओं , सेनिटाइजर, आक्सीजन,अन्न ,वस्त्र वितरण आदि कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं, समिति द्वारा निशुल्क परामर्श व न्यूनतम दर पर औषधी समिति द्वारा संचालित औषधालय में दी जा रही है, विशेष रूप से समिति हर तीसरे माह में रक्तदान शिविर का आयोजन व जरूरतमंद को रक्त दिलाने जैसे महान कार्य करती है, समिति ने निर्णय किया है कि किसी भी धर्म संप्रदाय में जाति भेद से ऊपर ही उठकर समाज की दशा व दिशा के प्रति जागरूकता के लिए समर्पण बहुत अवश्य है, उन्होंने बताया कि प्लास्टिक जैसे विषाक्त पदार्थ और उनसे होने वाले नुकसानों के लिए भी समिति समय-समय पर जागरूकता अभियान चला रही है , समिति के अध्यक्ष रोशन राणा ने बताया श्री महाकाल सेवा समिति जल्द ही ऐसे अन्य कई सामाजिक कार्यों के लिए विचार विमर्श कर रही है जिससे समाज के उन वर्गों को अधिक से अधिक सहायता पहुंचाई जा सके जो आर्थिक रूप व संसाधनों से कमजोर है।
इस दौरान समिति के संरक्षक सुभाष जोशी , लालचंद शर्मा ,अध्यक्ष रोशन राणा , उपाध्यक्ष बालकिशन शर्मा, सचिव संजीव गुप्ता, संजय गर्ग, हेमराज अरोड़ा , राजीव सच्चर, विनय प्रजापति, आयुष जैन ,जितेंद्र मलिक, विक्रम चौधरी ,राहुल माटा ,नीतिन अग्रवाल, गौरव जैन, अनुष्का राणा, कृतिका राणा मौजूद रहे।