राजकीय महाविद्यालय की एनएसएस इकाई के सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। हिमवंत कवि चंद्र कुंवर बर्त्वाल राजकीय महाविद्यालय नागनाथ पोखरी चमोली की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सप्त दिवसीय शिविर का समापन स्वयंसेवियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ.आरती रावत द्वारा बताया गया की विशेष शिविर 22 मार्च से प्रारंभ होकर 28 मार्च तक ग्राम पाब में आयोजित किया गया। इस सात दिवसीय विशेष शिविर में स्वयंसेवियों द्वारा ग्राम पाब में स्वच्छता अभियान चलाकर संपर्क मार्ग,जल स्रोतों और गांव के रास्तों की झाड़ियां काटकर साफ-सफाई की गई। शिविर स्थल पर सुरक्षा दीवार की मरम्मत कर स्वयंसेवियों द्वारा उसका पुनर्निर्माण किया गया। स्वयंसेवियों द्वारा जन जागरूकता रैली निकालकर नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया जिसे ग्रामीणों द्वारा सराहा गया। शिविर में स्वयंसेवियों द्वारा आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण,फायर सेफ्टी,प्राथमिक उपचार संबंधी प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। इस सप्त दिवसीय शिविर में डॉ.राजेश भट्ट द्वारा जल संरक्षण और पर्यावरण संवर्धन,संदीप बर्त्वाल ने वर्तमान द्वारा समाज में स्वयंसेवकों की भूमिका,श्रवण सती ने स्वयंसेवियों को व्यक्तित्व विकास,सहज योग केंद्र की डॉ.शचि नेगी ने युवाओं के जीवन में ध्यान का महत्व,राधा रानी रावत ने विधिक अधिकार महिला अधिकार एवं साइबर अधिकारों से संबंधित विषय पर स्वयंसेवियों को बौद्धिक सत्र में जानकारी प्रदान की गई। शिविर समापन पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संतोषी भंडारी ग्राम प्रधान पाब,दमयंती भंडारी अध्यक्ष महिला मंगल दल,कुंवर सिंह भंडारी रहे शिवरार्थियों द्वारा इस अवसर पर सरस्वती वंदना,लक्ष्य गीत,गढ़वाली गीत गाकर सुंदर प्रस्तुतियां दी। समापन अवसर पर क्विज प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय कोमल बुटोला,संदीप सिंह,सुबोध तथा पोस्टर प्रतियोगिता में शिवम पंत,निकिता,शबनम जोशी को पुरस्कृत किया गया। सप्त दिवसीय शिविर की सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी कु रूचि,सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी सांस्कृतिक कु.प्रिया,सर्वश्रेष्ठ टीम लीडर कु.लक्ष्मी तथा कैंप कमांडर कु.आंचल भंडारी को पुरस्कृत किया गया।
समापन अवसर पर कु.चेष्टा,कंचन सती,खुशी,शबनम,कुंती,भूमिका,दिया,आंचल,विभूति ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए,रितु त्रिपाठी द्वारा स्वरचित कविता का वाचन किया गया। इस समापन अवसर पर विजय कुमार,सतीश प्रसाद चमोला,मानवेंद्र असवाल,ग्राम पाब से आए अतिथिगण एवं स्वयंसेवी उपस्थित रहे।