केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जाना जड़ी-बूटी़ का महत्व
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय पौड़ी के छात्रों ने शुक्रवार को गढ़वाल विश्वविद्यालय के चौरास परिसर स्थित खुगोल भौतिकी तारा मंडल,म्यूजियम,बिज विज्ञान,ग्रामीण प्रौद्योगिकी विज्ञान विभाग और हैप्रेक का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस अवसर पर खुगोल भौतिकी तारा मंडल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.हेमवती नंदन,बीज विज्ञान विभाग की डॉ.दीप्ति प्रभा और ग्रामीण प्रौद्योगिकी विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.आर.एस.नेगी ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। इस मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने हैप्रेक का भ्रमण कर जड़ी-बूटी के महत्व को समझाया। हैप्रेक संस्थान के निदेशक डॉ.विजयकांत पुरोहित के दिशा-निर्देशन में डॉ.विजयलक्ष्मी ने छात्र-छात्राओं का हैप्रेक संस्थान का भ्रमण करावाया।
इस मौके पर वरिष्ट वैज्ञानिक अधिकारी डॉ.सुदीप सेमवाल,डॉ.जयदेव चौहान,पल्लवी नौटियाल,देवेश,सत्यम,अनिकेत,अकांक्षा,डोली,श्रेया,शिवांगी के साथ ही विद्यालय की निधि रावत,नीलम बिष्ट,नरेंद्र बिष्ट,शिवानी शर्मा,धीरज सिरोही सहित आदि मौजूद थे।