एनएसएस के 7 दिवसीय विशिष्ट शिविर में रक्तदान कैम्प का आयोजन
मनन ढींगरा
हरिद्वार। एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, हरिद्वार के एनएसएस युनिट के ग्राम कटारपुर में चल रहे 7 दिवसीय विशिष्ट शिविर में आज छठे दिन रक्तदान कैम्प लगाया गया। हरिद्वार रैडक्रास सोसायटी के सचिव डा0 नरेश चौधरी के निर्देशानुसार रक्तदान कैम्प लगाया गया, जिसमें उपजिला चिकित्सालय, रक्तकेन्द्र, रूडकी से डा0 रजत सैनी और उनकी टीम द्वारा सफलतापूर्वक रक्तदान कैम्प में सेवांए दी। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री उमराव सिंह ने बताया कि कैम्प में रक्तदान हेतु 110 व्यक्तियों ने रजिस्ट्रेशन कराया और इसमें से लगभग 30 व्यक्तियों ने रक्तदान किया। स्वंयसेवियों के साथ कॉलेज के शिक्षक उमराव सिंह, रमाकान्त पाल, अश्विनी, राहुल सिंह, उत्कर्ष, वन्दना सैनी आदि ने भी रक्तदान किया। संस्थान के चेयरमैन श्री संदीप चौधरी रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिये स्वंयसेवियों और शिक्षकों को शुभकॉमनाएं दी।
आज के आयोजन में स्वंयसेवियों के साथ डीन (एकेडेमिक) डा0 तृप्ति अग्रवाल, मिनाक्षी सिंघल, अशोक कुमार, विशाखा, डा0 गौरव हटवाल, सपना सकलानी, रितु मोदी आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।